एक ऐसा पंचायत भवन जो बना आकर्षण का केंद्र
1 min readसीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद की ब्लॉक महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर के गांव मारखापुर में पंचायत भवन की सुंदरता को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग यहां आते हैं, इस पंचायत भवन की सुंदरता को देखकर जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक उच्च अधिकारी इसकी सराहना भी करते सुने गये हैं, आपको बताते चलें की इस पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर सिस्टम, सीसी टीवी कैमरा, प्रधान कार्यालय में लगी एल सी डी मीटिंग हॉल में लगी AC हवादार पंखे साउंड माइक जैसे उपकरणों को देखकर मन बहुत प्रसन्न हो जाता है I इन सभी सिस्टमों को चलाने के लिए बिजली कनेक्शन की बहुत शख्त जरूरत है I जब ग्राम पंचायत प्रधान के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार वर्मा से विद्युत कनेक्शन के बारे में बात की गई तो ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी के द्वारा सर्वे किया जा चुका है I मगर अभी तक ना तो विद्युत पोल ही विभाग के द्वारा लगाये गये हैं, और ना ही मुझे सही जानकारी दी जा रही है I
इस प्रकरण पर मीडिया टीम के सदस्य ने जब विद्युत विभाग के जेई से जानकारी किया तो जेई के द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वे कर स्टीमेट बनाकर आगे भेज दिया गया है जैसे इसका एस्टीमेट जारी होगा अग्रिम कार्य प्रचलित/ शुरू कर दिया जायेगा।