POLITICAL UPDATE : कांग्रेस हाई कमान ने एक बार प्रदीप सिंघल पर जताया भरोसा, बने जिलाध्यक्ष
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को पुनः बनाए जाने पर केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में बधाई देने के लिए कांग्रेसियों का ताँता लगा रहा।
कल गुरुवार को देर रात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला अध्यक्ष की सूची आते ही अमेठी कांग्रेस जनों व आम जनमानस मे ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी है ।
देर रात से ही लोग जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल को बधाई व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को धन्यवाद एवं सांसद के माध्यम से ही शीर्ष नेतृत्व देश के राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,अमेठी कांग्रेस संगठन पर सदैव ध्यान रखना, प्रियंका गाँधी वाड्रा के प्रति आभार जताया।
अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मनोनयन पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ लोगों ने जिला अध्यक्ष सहित एक दूसरे को मिठाई खिलाया और ब्लॉक अध्यक्षो ने खूब गोले पटाखे फोड़े।
प्रदीप ने राहुल, प्रियंका सहित सभी बड़े नेताओं का जताया आभार
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व ने इतना बड़ा भरोसा जताया है इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी हमारे नेता राहुल गांधी जी,प्रियंका गांधी जी,प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी और अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का आभार ज्ञापित करता हूं।
श्री सिंघल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हुए आगामी 2027 के चुनाव में पांचो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना मेरा लक्ष्य होगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी।
प्रदीप सिंघल को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई
कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य संजय गुप्ता व मुसाफिरखाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा ने अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंघल को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए राज्य सभा सदस्य सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सांसद किशोरी लाल शर्मा के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस हाई कमान ने संघर्षशील युवा नेता के ऊपर भरोसा जताकर उनको पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया है। उससे अमेठी मे अवश्य ही कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी और इनके नेतृत्व में अमेठी नित नए आयाम स्थापित करेगी।