AMETHI UPDATE : जनता की सेवा ही मेरा दायित्व-किशोरी लाल शर्मा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा जी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे जनता दर्शन में जनसुनवाई के दौरान जरुरत मंद एवं अटेवा सहित कई सामाजिक संगठनों से मुलाक़ात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया लगभग दर्जन भर लोग इलाज हेतु सांसद द्वारा मदद के लिए सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिस पर सांसद ने कहा कि यह मदद नहीं यह मेरा धर्म है और अमेठी के जनता की सेवा करना मेरा सौभाग्य है।
केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, व न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व विधानसभा प्रभारियों की अगुवाई में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सांसद किशोरी लाल शर्मा की उपस्थिति में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पुनः जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद के प्रति धन्यवाद प्रकट किया गया।
जिलाध्यक्ष सिंघल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जिस तरह पिछले 5 वर्षों में आपकी मेनहत,सेवा समर्पण, अथक प्रयास करके पार्टी सेवा व संगठन का कार्य किया और जिस तरह आप सब के साथ सम्मानित जनता की मदद से अमेठी का सम्मान वापस किया इसी तरह सांसद के सानिध्य व मार्गदर्शन में रहकर आने वाली विधानसभा चुनाव में पांचो विधानसभा में जीत का परचम जिला कांग्रेस कमेटी लहराएगी।
संगठन पुनर्गठन में हर स्तर से प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। पंचायत चुनाव में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी होनी चाहिए इसके लिए आप सब तैयार रहे।
मुख्य अतिथि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी में संगठन सर्वोपरि है परंतु जो संगठन का महत्व नहीं समझता और जिम्मेदारी नहीं निभाता उसे पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है संगठन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता पूर्वक निभाएं।
श्री शर्मा विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन पदाधिकारियों की सहमति से ही विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है आप सभी पदाधिकारी जनमानस की जरूरत के कार्यों का ही प्रस्ताव दें । विकास कार्य एवं संगठन से संबंधित कई पदाधिकारी ने अपने अपने सुझाव भी रखे जिसमे दिलीप तिवारी कन्हैया लाल,महेश तिवारी, पवन दुबे,बृजेश,रामप्रताप ने अपने सुझाव सांसद के समक्ष रखे।
कार्यक्रम मे राजेश श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,मतीन,वीरेंद्र मिश्रा,धर्मराज बहेलिया,सर्वेश सिंह,सुनील सिंह,राम बरन कश्यप,सुमित तिवारी जिला अध्यक्ष रा.छा.स,कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न सिंह ने किया।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सांसद से मिला अटेवा का प्रतिनिधिमंडल
रविवार को अटेवा अमेठी द्वारा जिलाध्यक्ष मंजीत यादव व जिला महामंत्री अटेवा अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा को एन पी एस तथा यू पी एस पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओ पी एस) बहाल करने के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा गया।
सांसद शर्मा से पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर आगामी संसद सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सदन में मजबूती से रखने का निवेदन किया गया। सांसद शर्मा द्वारा मुद्दे को मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया गया।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामअंजोर प्रजापति, जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अब्दुल रशीद व ब्लाक संयोजक अटेवा रमाशंकर यादव, दीपक मौर्य, अखिलेश कुमार, गिरीश पांडेय , कपिलेश यादव, ओमेंद्र सिंह, अनिल गौतम , जयप्रकाश गुप्ता, संग्राम सिंह सविता, रामभरोस यादव आदि अटेवा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद किशोरीलाल शर्मा ने गांव-गांव संवेदना व्यक्त की
लोक सभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सांसद किशोरीलाल शर्मा ने क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।मुसाफिरखाना के पिंडारा में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ मिश्रा ” नोखई नेता ” को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, परिवार के बीच अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
जामो के संभई में महिला कांग्रेस की महासचिव गीता सिंह की दिवंगत सासू मां को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की परिवार के बीच अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।मुसाफिरखाना में मुंशीगंज मोड पर दिवंगत शिवशंकर मिश्रा वैद्य के परिवार के बीच पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
सिंहपुर के इन्हौना में दिवंगत रामबाबू गुप्ता के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया, अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जामो के सरमें में विगत दिनों कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राममनोहर पासी की धर्मपत्नी के निधन पर घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
जगदीशपुर के नियावा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अजीज की वालिदा के इंतकाल के पश्चात घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।साथ में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,राजेश श्रीवास्तव व स्थानीय कांग्रेसजन मौजूद रहे।