AMETHI UPDATE : जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में की जनसुनवाई, निर्माणाधीन महाविद्यालय का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील मुसाफिरखाना में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 01 का निस्तारण किया गया तथा तहसील तिलोई में 06 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय कठौरा का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज निर्माणाधीन राजकीय कन्या महाविद्यालय कठौरा जगदीशपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्य बंद पाया गया कारण पूछने पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि धन अभाव के कारण कार्य विगत 15 महीने से बंद है जिस पर जिलाधिकारी ने धनावंटन के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
बताते चलें कि कठौरा जगदीशपुर में 240 छात्राओं की क्षमता का राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिसका आज जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यवाही संस्था को धन आवंटन के उपरांत शीघ्र कार्य पूर्ण कर भवन को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन में पानी, बिजली कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि बिजली कनेक्शन दो से तीन दिन में करा लिया जाएगा, भवन के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना पाया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परिसर में पौधरोपण कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि धन आवंटन के उपरांत शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण करते हुए भवन को संबंधित विभाग को हैंडओवर करने को कहा।