ROAD ACCIDENT : दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो की मौत, महिला सहित तीन घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के थाना जामों अंतर्गत गौरीगंज -जगदीशपुर मार्ग पर लालूपुर ढबिया गाँव के पास दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में दोनो बाइक चालकों की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।एसओ विनोद कुमार सिंह फ़ोर्स सहित मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी जामों लाया गया है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार जामों थाना अंतर्गत सुबह करीब 09 बजे लालूपुर ढबिया गाँव के पास एक बाइक TVS-SPORT जिसका नंबर UP -32 – PA – 9320 की सामने से आ रही बिना नंबर की अपाचे से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
TVS-SPORT बाइक के चालक मदन कुमार मिश्र 40 पुत्र कामता प्रसाद मिश्र निवासी अंतू पाण्डेय का पुरवा, कटेहटी जिला प्रतापगढ़ और अजय कुमार पाण्डेय 30 पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी भोये थाना जामों जिला अमेठी की घटना स्थल पर है दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि तीन अन्य घायल रोहित कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी भोये थाना जामों जिला अमेठी, अभिषेक कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी भोये थाना जामों जिला अमेठी व एक अज्ञात महिला जोकि अभी बेहोश है। इन सभी का सीएचसी जामों में प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिया रिफर कर दिया गया है।
मौत की खबर ने मातम में बदला गांव में होली का उल्लास
होली का उल्लास भोये गांव में पूरे शबाब था कि तभी सड़क हादसे की खबर ने पूरे गांव वालों को झगझोर कर रख दिया। गांव के ही अशोक कुमार पाण्डेय जो कि पाण्डेय ढाबा संचालक भी हैं, उनके पुत्र की हादसे की मौत और गांव अन्य दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली। गांव में कोहराम मच गया। फिर क्या सभी होली मनाना छोड़ घटनास्थल की तरफ भागे।
अस्पताल में भारी भीड़ देख अतिरिक्त फ़ोर्स पहुंची
हादसे में मारे गए लोगों एवं घायलों को देखने वालों की भारी भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों पर इकठ्ठा होने लगी। होली त्योहार देखते हुए कोई अनहोनी से बचने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने अतिरिक्त फ़ोर्स बुला ली।
घटना पर बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जामों विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भी दिया गया है। वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल असैदापुर के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाकी थाना क्षेत्र में शांति माहौल के साथ होली मनाया जा रहा है।