DM’S Village Chaupal : जिलाधिकारी ने लगाई गांव में चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करने एवं ग्राम वासियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु आज तहसील अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत ताला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी निशा अनंत ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों से लाभ मिलने की जानकारी ली तथा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं एवं उनके सुझावों को सुना एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चौपाल में जिलाधिकारी ने एक-एक करके ग्राम वासियों से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली, सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम वासियों से राशन कार्ड एवं राशन मिलने की जानकारी ली जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत ताला में कुल 207 पात्र गृहस्थी एवं 111 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार द्वारा दो-दो किलो राशन कम दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने कोटेदार राम सजीवन मौर्या से कारण पूछा कोटेदार ने बताया कि गोदाम से ही कम राशन मिलता है जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक से जानकारी ली पूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया गया कि निर्धारित यूनिट के अनुसार गोदाम से राशन दिया जाता है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कोटेदार को सख्त निर्देश दिए कि आगे से राशन वितरण में घटतौली नहीं करेंगे और किसी भी राशन कार्ड धारक को बगैर राशन दिए वापस नहीं करेंगे इसके साथ ही उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को अपने समक्ष राशन वितरण कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी पात्र व्यक्ति हो तो उसका भी राशन कार्ड बनाया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मनोज कुमार से पंचायत भवन बने होने की जानकारी ली तथा उसमें पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक के बैठने की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्धारित तिथियों में पंचायत भवन में बैठकर ग्राम वासियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा तहसीलदार अमेठी को लेखपालों के आवंटित ग्राम पंचायतों में पंचायतवार रोस्टर जारी करने को कहा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बना है जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अनुपमा को निर्धारित तिथियों में अस्पताल में बैठने को कहा।
इसके उपरांत उन्होंने ग्राम वासियों से पेंशन योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली, पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत में 98 वृद्धावस्था पेंशन, 26 निराश्रित पेंशन एवं 19 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी हैं जिनको पेंशन दी जाती है जिलाधिकारी ने पेंशन के लंबित आवेदनों का परीक्षण करते हुए उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम वासियों से गांव में शौचायलयों के निर्माण एवं गांव में साफ सफाई के बारे में जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है।
वही चौपाल में कुछ ग्राम ग्रामीणों द्वारा आवास ना मिलने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में नवीन आवास का सर्वे चल रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की आवास की पात्रता का सर्वे पूरी ईमानदारी से करें जो लोग पात्र हैं उनका ही नाम आवास सूची में सम्मिलित किया जाए।
ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल ना लगाए जाने की शिकायत किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से मामले की जानकारी ली, अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ग्राम पंचायत में वर्तमान में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है तदोपरांत नल लगाया जाएगा।
चौपाल में कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टे की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अमेठी व संबंधित लेखपाल को जांच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा गांव की छोटी-मोटी समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसके निस्तारण हेतु डीएम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
गांव के विकास के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें – जिलाधिकारी
चौपाल में डीएम ने कहा कि सभी लोग मिलकर गांव के विकास के हित में कार्य करें। चौपाल के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम एके सिंह, तहसीलदार अमेठी नरेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख मंजू मौर्या, खंड विकास अधिकारी अमेठी, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, लेखपाल आकांक्षा शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
जिले से कृषकों का दल सात दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु किया रवाना
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी (आत्मा) योजना के अंतर्गत उद्यान, कृषि एवं पशुपालन विभाग द्वारा जनपद अमेठी के किसानों को जवाहरलाल नेहरू कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश में सात दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु बस द्वारा भेजा गया है।
बस को आज जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि यह किसान जवाहर लाल नेहरू कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश जाकर कृषि की नवीनतम तकनीकी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
विश्वविद्यालय के विभिन्न कैम्पसों का भ्रमण भी करेंगे। इस अवसर पर उप कृषि निर्देशक सत्येंद्र तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिह सहित अन्य अधिकारी एवं किसान बंधु मौजूद रहे।