POLITICAL NEWS : जनता दल ( सेकुलर) के मेरठ मंडल के अध्यक्ष बने अवनीश चौहान
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS।
जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह द्वारा मेरठ मंडल युवा जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि युवा जनता दल सेक्युलर का मेरठ मंडल का अध्यक्ष के रूप में अवनीश चौहान की नियुक्ति की गई है पार्टी की तरफ से नियुक्ति का पत्र जारी किया गया है।
मूलतः गाजियाबाद जनपद के रहने वाले अवनीश चौहान को युवा जनता दल (सेकुलर) का मेरठ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाले इस दल जनता दल (सेकुलर ) के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने अवनीश चौहान को युवा जनता दल ( सेकुलर) की मेरठ मंडल की कमान सौंपी है।
अवनीश चौहान ने डी. फार्मा तक की शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में मीडियाकर्मी के रूप में सक्रिय है। पुराने समाजवादी नेता ओंकार सिंह ने बताया कि अवनीश चौहान के बाबा स्वर्गीय मीर सिंह कांग्रेस पार्टी के बुलंदशहर जनपद के नेता थे।
उन्होंने यह भी कहा कि अवनीश चौहान लोकतांत्रिक समाजवाद में विश्वास करने वाले एक ऊर्जावान युवा है और उनकी सक्रियता का लाभ केवल मेरठ मंडल में ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह के अलावा जनता दल (सेकुलर ) के अन्य पदाधिकारियों ने अवनीश चौहान के जनता दल ( सेकुलर) मेरठ मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया और उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।