Cleanliness Campaign : निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण मां कालिकन धाम में हुआ संपन्न
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का मां कालिकन धाम में स्थित सगरा के आस पास सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने साफ सफ़ाई कर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश दिया।
संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओ को आत्मसात करते हुए संत निरंकारी मिशन ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2023 से देश के 27राज्यों एवं 1600 स्थानों पर एक दिन एक साथ 10 लाख स्वयं सेवकों के सहयोग से उत्साहपूर्वक उक्त कार्यक्रम को पूरे देश में विगत दो वर्षों से चलाया जा रहा है।
अमेठी जनपद की समस्त छह ब्रांचों द्वारा विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश दिया गया। आज गौरीगंज के निकट दुर्गन भवानी में स्थित सगरा की साफ सफ़ाई ब्रांच परसावा, शाहगढ़,गौरीगंज के सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने एवं बाबा झामदास की कुटिया स्थित तालाब के आस पास मिशन की ब्रांच जगदीशपुर एवं अहुरी ने सैकड़ों निरंकारी श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश दिया।
उक्त परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए करौंदी शाखा की मुखी विद्या देवी जी ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।
उक्त प्रयास द्वारा जल संरक्षण और स्वच्छ जल जनित रोगों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। यह पहल केवल सफाई तक सीमित न रहकर आज की युवा पीढ़ी को समाज कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।
सहायक मीडिया प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में स्थानीय ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू जी ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में संग्रामपुर थाने के इंस्पेक्टर तथा मंदिर के पुजारी सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए मिशन द्वारा किए जा रहे इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। निरंकारी सेवादल के संचालक, शिक्षक एवं ज्ञान प्रचारक भी मौजूद रहे।