Naturopathy Therapy : निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AYODHYA NEWS।
मां ज्वाला फाउंडेशन एवं परमहंस नेचुरोपैथी क्लीनिक कौशलपुरी द्वारा निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन मां ज्वाला मंदिर खिरौनी नगर पंचायत में किया गया। जिसमें डॉक्टर राजपाल द्वारा सर्वाइकल, सायटिका, कमर दर्द, घुटनों का दर्द,गठिया रोग एवं गैस के सैकड़ो मरीजों को परामर्श एवं थेरेपी भी दिया।
मां ज्वाला फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं पंकज पाण्डेय ने डॉ राजपाल को रामनामा पहनाकर स्वागत किया। प्रवीण सिंह ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा भारत की सबसे प्राचीन पद्धति है । इस कैम्प का उद्देश्य यह है कि नगरपंचायतवासी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूक हों और बिना दवा के लोग स्वस्थ रहें।
कैम्प में सौरभ मिश्र, प्रशान्त शुक्ल, अंशुमान श्रीवास्तव, लाल जी शर्मा, आचार्य अभिषेक, हिमांशु सूर्यकान्त त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह , सुमन सिंह (आशा), माधुरी मिश्रा (आशा) का भी सहयोग रहा।