Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Memory Program : आचार्य द्विवेदी ने स्त्री सम्मान का उदाहरण प्रस्तुत किया – सांसद शर्मा

1 min read
Spread the love

REPORT BY GAURAV AWASTHI 

RAEBARELI NEWS।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के तहत शहर के होटल द मीरा के सभागार में आचार्य स्मृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमेठी सांसद कल शर्मा पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद द्विवेदी को सम्मानित किया गया। जनपद के कर्मयोगियों का अभिनंदन भी हुआ।

मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ने खड़ी बोली हिंदी को सजाया संवारा। महिला सम्मान के हिमायती थे। निधन के बाद उन्होंने अपनी पत्नी की मूर्ति सरस्वती और लक्ष्मी के बीच में स्थापित करके सवा सौ साल पहले स्त्री सम्मान का एक उदाहरण प्रस्तुत किया था। 2010 में आचार्य द्विवेदी की मूर्ति का अनावरण करने दौलतपुर गई सोनिया गांधी ने हम सबको ऐसे ही स्त्री सम्मान की नसीहत दी थी। लेखक एवं प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चंद द्विवेदी ने कहा कि आचार्य जी ने खड़ी बोली हिंदी का परिष्कार करके बोलिया में बाटी भाषा को एक रूप दिया था। साहित्य और भाषा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृतियों को समझने के कार्य को और आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

कुलपति-एएएफटी यूनिवर्सिटी मीडिया एंड आर्ट्स, रायपुर (छत्तीसगढ़) के नामित डा. भारत साह ने कहा कि महावीर प्रसाद द्विवेदी साहित्य जगत में बहुत बड़ा नाम है। उनके नाम पर हिंदी का पूरा एक युग है। पुस्तक मेले का आयोजन भारत की बड़ी आवश्यकता है हिंदी जगत में प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। लेखिका श्रीमती नीरजा द्विवेदी ने कहा कि आचार्य जी ने जितना लिखा उससे ज्यादा समाज में किया भी। साहित्य सृजन के अलावा उनकी सामाजिक सेवाएं भी उल्लेखनीय हैं। डा आभा ने कहा कि आचार्य द्विवेदी का हिंदी में बहुत बड़ा योगदान है। हिंदी भाषा का रसास्वादन करना है तो बच्चे पुस्तक, किताबों और आचार्य जी के साहित्य को पढ़ें।

इस अवसर पर पदमश्री सुधा सिंह, नगर पालिका परिषद शत्रोहन सोनकर, डाॅ गौरव गुप्ता ने भी आचार्य द्विवेदी स्मृति दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। संयोजक गौरव अवस्थी ने आचार्यश्री के स्मृति संरक्षण अभियान के 25 साल के सफर का उल्लेख करते हुए बताया कि आचार्य श्री का अभियान रायबरेली से अमरीका तक पहुंच चुका है।भविष्य में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

आयोजन में फिरोज गांधी कॉलेज के प्रबंधन मंत्री अतुल भार्गव न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप का स्कूल के एमडी शशिकांत शर्मा, रामकृष्णा पब्लिक स्कूल के एमडी जेपी त्रिपाठी, सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, कांग्रेस नेता राजेश यादव, ओपी श्रीवास्तव, समाजसेवी हरिहर सिंह, विजय रस्तोगी, राजीव भार्गव, प्रमोद अवस्थी, वीरेंद्र दीक्षित, विनय द्विवेदी, संतोष डे, क्षमता मिश्रा, घनश्याम मिश्र, चंद्रमणि बाजपेई, रामबाबू मिश्रा, अमित सिंह, राजेश वर्मा, सुनीता अवस्थी उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने सभी का स्वागत और महामंत्री अनिल मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। संचालन आंचल अवस्थी ने किया।

स्थापित होगी आचार्य द्विवेदी की आदमकद प्रतिमा

रायबरेली। कार्यक्रम में आचार्य द्विवेदी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना का संकल्प सामने आने पर नगर पालिकाध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने कहा कि राजघाट पर मार्च तक नया पार्क निर्मित हो जाएगा। इस पार्क में आचार्य द्विवेदी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अमेठी सांसद श्री शर्मा ने कहा कि समिति अगर चाहेगी तो नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी जी से प्रतिमा का अनावरण कराया जाएगा। आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को आगे बढ़ाने में कांग्रेस सदैव सहयोग करती रही है।

रायबरेली के कई कर्मयोगियों का हुआ अभिनंदन

कार्यक्रम में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति एवं आचार्य द्विवेदी स्मृति न्यास द्वारा वयोवृद्ध साहित्यकार गिरजाशंकर त्रिपाठी, समाजसेवी वीरभद्र प्रसाद त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डा. भुवनेश्वरी तिवारी, पूर्व प्रथानाचार्या जयन्ती वर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष जीएन खुबेले, गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने वाली दिव्यांग सबा शकील, पर्यावरण में योगदान दे रहीं  संगीता मौर्य एवं डा. आदर्श कुमार को सम्मानित किया गया। मिशन को आगे बढ़ाने में वे हर संभव प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »