SPORTS COMPETITION : तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 17 जनवरी से किया गया। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर, रंगीन गुब्बारों के गुच्छ व शांति प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़ाया गया, तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों से सलामी ली गई। इसके उपरांत उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा किया।
इस अवसर पर डीएम ने 400 मीटर बालक जूनियर वर्ग दौड़ व 400 मी बालिका जूनियर वर्ग दौड़ अपने सामने कराई तथा कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। बताते चलें कि युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।तत्पश्चात ब्लॉक स्तर पर विजयी खिलाड़ियों का आज जनपद स्तर पर आयोजन कराया जा रहा है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में पुरुष तथा महिलाओं की कुल आठ खेलों क्रमशः एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगीं, जिसमें आज 17 जनवरी को एथलेटिक्स, वालीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने आए हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया, डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में पहली चीज है अनुशासन, सभी खिलाड़ी मैदान में अनुशासित रहते हुए खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के तीनों दिन सभी खेल निर्धारित समय से प्रारंभ हो और निर्धारित समय पर समाप्त किए जाएं ठंड के दृष्टिगत खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी ना हो।इस अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अमेठी संदीप कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अमेठी महेंद्र तिवारी, सचिव जिला वालीबॉल एसोसिएशन अमेठी मोहम्मद इलियास, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि श्रीवास्तव, रागिनी पांडेय सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।