मिलजुलकर सद्भाव के साथ मनाये त्यौहार- एडीएम
1 min readअमेठी । शनिवार को कोतवाली मुसाफिरखाना परिसर में एडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।बैठक में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन व वारावफात त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ विस्तृत चर्चा हुई ।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम अजीत सिंह ने कहा कि त्योहार आपसी प्रेम भाई चारा व सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत बनाते हैं।उन्होंने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन व बारावफात को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों व आयोजन से जुड़े लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए । एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सबके सहयोग व आपसी समन्वय स्थापित कर सहयोग करें ।शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।एसडीएम सविता यादव ने कहा कि बिना लिखित अनुमति प्राप्त किए कही भी कोई कार्यक्रम अथवा जुलूस आदि नहीं आयोजित किए जाएंगे ।इसके साथ ही आयोजन से लोगों व तैयारियो के संबंध में विस्तृत जानकारी स्थानीय प्रशासन के पास उपलब्ध कराए । सीओ अर्पित कपूर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन व जुलूस को लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है ।किसी भी स्तर पर लापरवाही व उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही की जाएगी ।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत शामिल सभी जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों व जुलूस में आपत्ति जनक गाने नारेबाजी नही होनी चाहिए।किसी भी स्तर पर जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना जरूर दें ।बैठक में निरीक्षक हंस राज कुशवाहा उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा इंग्लेश तिवारी महेंद्र तिवारी अतुल सिंह विवेक द्विवेदी डॉ कैलाश बिहारी बृजेश कुमार गुप्ता ईओ विनय शंकर अवस्थी बीडीओ अनीस अहमद जीत बहादुर यादव आशीष कुमार यादव बृजेश यादव संत शरण सिंह राहुल कौशल दिलीप माहेश्वरी बैजनाथ मिश्रा अरुण मिश्र राम मिश्र सहित विभिन्न समुदायों के साथ ही दुर्गा पूजा समितियों के कार्यकर्ता व उलेमा मौजूद रहे ।