COLD WAVE : शीतलहर के दृष्टिगत डीएम ने अस्पताल, रैन बसेरा रेलवे व बस स्टेशनों पर किया निरीक्षण, जरूरतमंद को बांटे कंबल
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी ने आज #शीतलहर के दृष्टिगत जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन गौरीगंज व अमेठी, बस स्टेशन अमेठी, रैन बसेरा, कान्हा गौशाला और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण और जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को डीएम ने कंबल वितरित किया I उपस्थित अधिकारियों को #शीतलहर को लेकर सजग रहने को कहा I जिससे किसी ठंड के कारण दिक्कतें न आयें I
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज #शीत लहर एवं कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन गौरीगंज व अमेठी, बस स्टेशन अमेठी, जिला अस्पताल, रैन बसेरा, वृद्धाश्रम, कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जिला अस्पताल व रैन बसेरा में अलाव का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर उपस्थित जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किया गया। आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में पहुंचकर भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना एवं अस्पताल की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं खान-पान, स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सकों द्वारा भ्रमण का समय जाना तथा भर्ती मरीजों के परिजनों से भी वार्ता कर उनका हाल-चाल लिया तथा उन्हें कंबल वितरित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया यहां पर अलाव जलता हुआ पाया गया I
जिलाधिकारी ने रैन बसेरे के सभी कमरों में समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा साफ सफाई रखने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर भी अलाव जलता पाया गया तथा वहां पर मौजूद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।
इसके उपरांत उन्होंने बस स्टेशन का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने बसों के संचालन के संबंध में जानकारी ली तथा बस स्टेशन पर उपस्थित लोगों से उनका हाल-चाल जाना एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अस्थाई रैन बसेरा नगर पंचायत अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर दूसरे जनपद से आए हुए परीक्षार्थी ठहरे थे उनसे बात कर हाल-चाल जाना और उन्हें रैन बसेरे में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
गौशाला में गोवंशों के बैठने हेतु बिछावन के लिए पराली डलवाने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में गोवंशों के बैठने हेतु बिछावन के लिए पराली डलवाई जाए I ठंड के दृष्टिगत सभी गोवंशों को काऊ कोट पहनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित केयरटेकर को कंबल वितरित किया। गौशाला में जिलाधिकारी ने गोवंशों हेतु भूसा, पशु आहार की उपलब्धता को देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने वृद्धाश्रम का लिया हालचाल
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गौरीगंज में वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना एवं उनके रहने, खाने-पीने, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सात्विक श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।