SHAH’S COMMENT ON AMBEDKAR : सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
1 min read
REPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
यूपी के अमेठी जिले में गृहमंत्री अमित शाह की लोकसभा में अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया है I विगत दिनों संसद सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ स्थानीय तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माफी मांगने की मांग की है। गृहमंत्री अमित शाह के डॉक्टर अंबेडकर को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के अमेठी पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशाशन की सक्रियता बढ़ गई।प्रशासन के बार बार अनुरोध के बाद भी सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने सारे प्रशासनिक दावों को दरकिनार कर करते हुए गुरुवार को अमेठी तहसील मुख्यालय पहुंचे।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर इस देश के लाखों करोड़ों लोगों के लिए भगवान है ।उन्होंने संविधान निर्माण के साथ ही दलितों पिछड़ों व महिलाओं के साथ ही शोषित वंचित वर्ग की आवाज बनने का काम किया है जिसके कारण आज सभी वर्गों को राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डॉक्टर अंबेडकर डॉक्टर लोहिया व गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।उनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने गृह मंत्री के बयान को बाबा साहब अंबेडकर के साथ ही देश का अपमान बताते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।