LITERARY AWARD : डॉ अर्जुन पाण्डेय को मिला प्रो.एस. वी.माधवराव शिखर सम्मान- 2024
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
डाक बंगले में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग,विशाखा परिषद् विशाखापट्टणम एवं अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिन्दी भाषा एवं साहित्य: एक विमर्श’ विषयक आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर समीक्षा बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ I
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान अमेठी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के बैनर तले आन्ध्र विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में देश-दुनिया के साहित्यकारों के बीच हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन हेतु सार्थक संवाद उर्जा प्रदायी रहा।
आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग एवं विशाखा हिन्दी परिषद विशाखापट्टणम की ओर से प्रो. जी.सुन्दर रेड्डी हिन्दी सभागार में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ अर्जुन पाण्डेय को कुलपति आन्ध्र विश्वविद्यालय प्रो शशिभूषण राव एवं पद्य भूषण प्रो वाई लक्ष्मी प्रसाद के कर कमलों से प्रो.एस.बी.माधवराव शिखर सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया I
श्री पांडेय को सम्मानित किए जाने पर समीक्षा बैठक में शामिल संस्थान के सम्मानित सदस्यों रामेश्वर सिंह निराश, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल, मो शब्बीर अहमद सूरी,अमर बहादुर सिंह,कैलाश नाथ शर्मा, अनुभव मिश्र,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मंजुल,शिव कुमार शुक्ल,ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ पाण्डेय को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे बरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष मिश्र ने अवधी साहित्य संस्थान द्वारा देश के दक्षिण गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र में सहभागिता करके सराहनीय कार्य किया है।संस्थान को साहित्यिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि मो शब्बीर अहमद सूरी ने कहा कि अवधी साहित्य संस्थान की ओर से एक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादन किया जाना चाहिए, जिसका सभी ने एक स्वर से समर्थन किया। समीक्षा बैठक का संचालन गीतकार समीर मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन डॉ अर्जुन पाण्डेय के आभार से हुआ।