AMETHI NEWS : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आज जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, प्राचार्य डायट, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, पैक्सफेड प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माण की प्रगति, निपुण असेसमेंट टेस्ट, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, मध्याह्न भोजन योजना एवं सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये।
निपुण असेसमेंट टेस्ट में जनपद के बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर रणनीति के साथ कार्य किए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। एनबीएमसी पोर्टल से प्राप्त डाटा की समीक्षा की गई साथ ही निर्देशित किया गया कि संघर्षशील विद्यालयों की निरंतर समीक्षा की जाए एवं उनके मध्यम और सक्षम विद्यालयों की श्रेणियां लाया जाए। BEO HT मीटिंग तथा संकुल बैठक के गुणवत्तापूर्ण आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।
अवशेष जर्जर भवनों की नीलामी शीघ्र कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पैक्सफेड संस्था के प्रतिनिधि को शेष निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।