NAV DURGA FESTIVAL : जा रही मैया, दर्शन कर लो… गीतों के बीच शुरू हुआ विसर्जन, माता को नम आँखों से दी विदाई
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
जा रही मैया, दर्शन कर लो… गीत के बीच दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। जिले में यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। गाजे-बाजे के साथ रंग-गुलाल उड़ाते श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं के साथ गांवों का भ्रमण किया। विसर्जन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिले में शारदीय नवरात्रि के तहत विभिन्न पंडालो पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धा पूर्वक आदि गंगा गोमती रीछ घाट, आम घाट में गुरुवार को विसर्जन कर दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन किया गया।
प्रशासनिक सूत्रों की माने तो शुक्रवार को भी विसर्जन जारी रहेगा I देवी प्रतिमाओं की जगह जगह आरती उतारकर पर प्रसाद वितरण कर भव्य स्वागत किया गया I भक्तों ने जयकारे लगा माता के अंतिम दर्शन कर नम आंखो से मां की मूर्तियों को आदि गंगा गोमती के जलप्रवाह में विसर्जित किया गया।
शुकुल बाजार कस्बे में कलाकारों ने माता की विदाई पर डीजे व बैंड बाजे पर नृत्य पेश किया l अबीर गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने पूरे पांच किमी तक जश्न मनाया। क्षेत्र के महोना, मवैया चौराहा, पूरे निहाल सिंह, सेवरा, पूरे भोजा, अंदीपुर, पाण्डेय गंज, पूरे उदनी, पूरे शुकुलन, बल्दी का पुरवा, पाली, खेममऊ सहित कस्बा के गायत्री नगर कटरा चौराहा बाजारशुकुल आदि जगहों पर रखी मूर्तिर्यो का जहा। देर रात तक विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा।

चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस
इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। कस्बे में कलाकारों ने माता की विदाई पर डीजे व बैंड बाजे पर नृत्य पेश किया। इस अवसर पर गिरीश शुक्ला, जगदीश पाल बब्बू दुबे विनय शुक्ला भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू ,जय सिंह चंदेल ,केशव बाजपेई कुलदीप शुक्ला दिनेश कौशल रामसुंदर यादव प्रधान ,जयशंकर गुप्ता ,जितेंद्र शुक्ला टीटू ,संतोष शुक्ला, पिंकू ,जितेंद्र गिरी सहित समस्त क्षेत्रवासी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
रीक्षघाट विसर्जन स्थल पर पहुंचे डीएम एसपी
जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से देर शाम आठ बजे विसर्जन के अन्तिम दिन बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के रीक्षघाट घाट पहुंचकर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित विसर्जन प्रभारी उपजिलाधिकारी सात्विक श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि शान्तिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जायजा लेने के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष बाजार शुकुल दयाशंकर मिश्र को निर्देश दिया है, कि विसर्जन स्थल पर उचित पुलिस बल की तैनाती की रहे और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला खुफिया पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो सम्भावित अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

विसर्जन के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उन्हें तत्काल जेल भेजा जाय और विधिक कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी कर शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी मिश्रा अन्य लोग मौजूद रहे I