Exhibition : सूचना विभाग की डीपीआरसी में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
सेवा पर्व के अवसर पर सूचना विभाग अमेठी द्वारा जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री भारत सरकार के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इंडिया @2047 एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां से संबंधित 15 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है।प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व व न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियां को भव्य चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री के विजन और सरकार की उपलब्धियां को जनमानस तक पहुंचाने के लिए इसे सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां आकर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करने के साथ ही विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत अपने सुझाव भी दे सकते हैं।
न्यू इंडिया @2047 पर दे सकते हैं सुझाव – DEO
जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगी, प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहां नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु अपने सुझाव भी दे सकेंगे।
विशिष्ट जनों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख गौरीगंज उमेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, मीडिया प्रभारी भाजपा चंद्रमौली सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जन सामान्य उपस्थित रहे।