Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

USA TRIP : अमेरिका यात्रा से जिले में वापसी पर विधायक राकेश सिंह का हुआ जोरदार स्वागत 

1 min read
Spread the love

REPORT BY LALIT SINGH

AMETHI NEWS I 

गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह आज अपनी अमेरिका यात्रा से वापस आने पर गौरीगंज विधायक का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया I ब्लॉक प्रमुख , क्षेत्र पंचायत सदस्यो, ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय लोग स्वागत में शामिल रहे। बताते चलें कि यूपी के विधायक दल के साथ अमेरिका की यात्रा पर  राकेश प्रताप सिंह गये थे I

 राकेश सिंह के संयुक्त राज्य संघ अमेरिका से वापसी के उपरांत आज वे अपने विधानसभा गौरीगंज वापसी के दौरान लखनऊ से निकलने के उपरांत हैदरगढ़ टोल प्लाजा,बीएचईएल , जगदीशपुर उत्तेलवा बाईपास, जगदीशपुर जामों मोड़, पर्वतपुर कल्याणपुर, रामपुर चौधरी, लालूपुर ढ़बिया, रामशाहपुर पेट्रोल टंकी, भोये, गोगमऊ, भटगंवा , मझवारा , गृह गाँव मऊ, तुलसीपुर, बासुपुर, पुरबगाँव, तहसील मोड़ गौरीगंज सहित दर्जनों जगहों पर  स्वागत-अभिनंदन किया गया I

राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया से अमेरिकी यात्रा के संबंध चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा का सबसे अहम हिस्सा वहाँ मिले आप अप्रवासी साथियों का साथ, सानिध्य, प्रेम और आत्मीयता रही, जिसकी तमाम जीवंत यादें लेकर अब हम सकुशल अमेठी पहुँच चुके हैं I श्री सिंह ने कहा कि यह यात्रा अपने आपमें सबसे अनोखी और स्वर्णिम यात्रा थी I

हम आभारी है अपने भारतीय अप्रवासी साथियों का जिनका इतना अथाह प्यार-आत्मीयता और स्नेह मिला I विधायक ने बताया कि अप्रवासी भारतीय साथियों से मिले, और उनका अपनत्व हमें प्राप्त हुआ उन सभी का मैं अपने हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ ।

अमेरिका में मोदी की लोकप्रियता बहुत अधिक है-राकेश सिंह 

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमनें अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के न्यूयार्क में आयोजित कार्यक्रम “Progress Together”  के दौरान प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में विश्वपटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव से परिचित होने का अवसर मिला I प्रवासी भारतीयों के साथ -साथ अमेरिका के मूल निवासियों में भी हमारे प्रधानमंत्री  को देखने और सुनने की अतिउत्साहित आतुरता  मिली I

निश्चित रूप से अपने देश भारत के प्रति यह आत्मीय प्रेम देखकर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ था आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत किस समृद्धि और शक्ति के रूप में उभर रहा है इसका अंदाज़ा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के नागरिकों में भी भारत के प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की आतुरता से लगाया जा सकता है।

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुपर पावर की धरती संयुक्त राज्य अमेरिका पर भारत देश के प्रधानमंत्री की इतनी भी ज्यादा लोकप्रियता हो सकती है, यह मैंने अमेरिका यात्रा के दौरान पहली बार देखा और जाना। विगत दिनों हम सभी अमेरिका में  अध्ययन यात्रा पर थे, संयोग से हमारे देश के गौरव  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी अमेरिका की यात्रा पर थे I

मोदी की  वैश्विक लोकप्रियता  से विश्व में भारत का बढ़ता प्रभाव 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रवासी भारतीयों में आतुरता होना एक तरह से स्वाभाविक माना जा सकता है, परंतु अमेरिका के नागरिकों में भी  प्रधानमंत्री के अमेरिका आगमन को लेकर उत्साह उनकी वैश्विक लोकप्रियता और दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव का आंकलन किया जा सकता है I हर अमेरिकी नागरिकों के ज़ुबा पर भारत के प्रधानमंत्री की चर्चा देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे अमेरिका की धरती पर पूरे विश्व का नेतृत्व करने वाला कोई वैश्विक प्रधानमंत्री आया हो I

विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री  की इस लोकप्रियता को देखकर और स्वयं के भारतवासी होने पर मन को अत्यंत ही गर्व की अनुभूति हो रही थी। मुसाफिरखाना प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह, राकेश मटियारी , ललित सिंह, अभय सिंह कैथी, रिंकू मिश्र,  कप्तान सिंह,  अखिलेश शुक्ला,डीके श्रीवास्तव सहित हज़ारों कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »