CRIME NEWS: विवाहिता पर चढ़ा ऐसा इश्क का नशा, कर डाला ये कारनामा !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
कहते हैं कि जब इश्क का नशा चढ़ता है तो इंसान सब कुछ भूल जाता है परिवार, समाज यहां तक कि रिश्ते को भी शर्मसार करने से परहेज नहीं करते हैं I कुछ ऐसी ही एक अजीब प्रेम कहानी जिले में सामने आई है जहाँ एक बच्चे की माँ अपने पति के फूफा के साथ मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गयी।
हुआ यूं कि महिला के गायब होने के बाद असली वाक़या से अनभिज्ञ परिजन उसे इधर-उधर ढूंढते रहे और काफी तलाश करने के बाद न मिलने पर थक हार कर भीरा थाना में महिला की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करवा दी है।
फुफेरे ससुर के साथ फरार हुई विवाहिता की कहानी
मिली जानकारी मुताबिक जनपद खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को अपने पति के सगे फूफा से बेशुमार प्यार हो गया और महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर गुप-चुप तरीके से फरार हो गई I हालांकि महिला का प्रेमी फूफा शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता भी है I
उक्त घटना में फूफा के शामिल होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में खासा उबाल आ गया वहीं लोक लाज छोड़ अपनी बहू को भगा ले जाने वाला फूफा की समाज मे भी भारी किरकिरी हो रही है।
पति ने दी तहरीर, पत्नी पर जेवर एवं नगदी ले जाने का लगाया आरोप
घटना को लेकर महिला के पति ने सोमवार को स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में वादी पति निवासी नया नगरी ने बताया है कि उसकी 20 वर्षीय पत्नी शनिवार देर रात अपने दो महीने के दूधमुंहे बेटे को साथ लेकर फरार हो गई।
काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।दिए गए आवेदन में पति ने अपनी पत्नी पर सोने और चांदी के कई जेवर एवं बीस हजार रुपए नगदी ले जाने का भी आरोप लगाया है I प्रकरण के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही जारी है, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाया जायेगा।
फिलहाल इस शर्मसार घटना से क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है I समाज में हर तरफ इस घटना की आलोचना हो रही है रिश्ते को इस तरह कलंकित करने की घटना से पारिवारिक जान और इन परिवारों के रिश्तेदार काफी आहत हैं I
फरार विवाहित महिला की खोज में पुलिस जुटी हुई है, उसे जल्द ही बरामद करने का पुलिस दावा भी कर रही है I लेकिन समाज के माथे पर यह घटना दाग के समान है I समाज के जिम्मेदार लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे ऐसी घटनाएं की पुनरावृत्ति ना हो I