POLITICAL NEWS : जनता की सुविधाओं के लिए दृढ़संकल्प-किशोरी लाल शर्मा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जनता ने ऐतिहासिक जीत हासिल करायी। मै जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़संकल्प हूँ। उक्त बातें ब्लाक भेटुआ की ग्राम पंचायत सुमेरपुर मे प्रधान गोकुल यादव के यादव के यहां आयोजित शुक्रवार को चौपाल में कही ।
मुख्य अतिथि कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गाँधी के कुशल नेतृत्व में काम करेंगे। जनता के स्वास्थ्य,विद्युत,शिक्षा,पानी,रोजगार,आवास के लिए सदैव कांग्रेस लड़ाई लड़ी और आवश्यकता पड़ती है तो लोंगो के लिए सड़क पर भी लड़ेंगे, इसके साथ ही शिकायतें देकर सरकार से जबाब देही तय करेंगे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने कहा कि अमेठी राहुल गांधी जी का घर है, यहां की जनता कांग्रेस का परिवार है । राहुल गाँधी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने सांसद को जीत की बधाई दी ।जनता को कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।
ब्लाक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव ने कहा कि कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा जी सरल,सहज,मिलनसार है। चालीस साल से जनता से जुड़े हैं । इन्हे जनता ने जिताकर बहुत नेक और अच्छा काम किया है। अमेठी के विकास में तेजी आएगी I
कार्यक्रम आयोजक के आयोजक प्रधान गोकुल प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव के पहले मुलाकात की। बाते भी खुलकर की। कुछ समस्याओं को दूर करना होगा। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से अलग से मुलाकात के लिए वक्त मांगा। प्रधानो के साथ बैठक करने की मांग किया ताकि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हो सके।
कार्यक्रम मे कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत उपस्थित जनता की तरफ से किया। कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य प्रेम नारायण तिवारी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ,धर्मेंद्र शुक्ल,मुन्ना सिंह तिसुण्डी,हीरालाल कश्यप आदि सम्बोधित किया।
इस अवसर जगदीश सिंह,बिजय कुमार तिवारी,बृहम प्रकाश शुक्ल,बिनोद कुमार सिंह,शिव बहादुर मौर्य,रत्नाकर सिंह,राम भुआल कोरी,महेंद्र तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किए।
इस अवसर प्रधान बिजय तिवारी,प्रधान जयकरन,प्रधान रमेश सिंह,प्रधान मुकेश कुमार यादव,प्रधान राजकुमार यादव,प्रधान त्रिभुवन यादव,प्रधान भानु प्रताप सिंह,प्रधान ईश्वर यादव,प्रधान बब्लू यादव, प्रधान प्रमोद गुप्ता,प्रधान रामकेवल मौर्य,प्रधान उदय प्रताप सिंह आदि ने अभिनन्दन किए और बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र ने किया।