POOR HEALTH SYSTEM : मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा है राजकीय महिला चिकित्सालय
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
GAJIPUR NEWS I
जिले के मुहम्मदाबाद स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय की हालत बहुत खराब है। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के सदस्यों द्वारा शाम लगभग 6 बजे अचानक अस्पताल का दौरा किया, जिसमें कई परेशान करने वाली बातें सामने आईं। अस्पताल में उस समय केवल दो स्टाफ सदस्य, संविदा स्टाफ नर्स किरण लाल और दाई बिन्दू, ड्यूटी पर थीं। बाकी कोई भी डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था।
अस्पताल में बिजली की व्यवस्था बहुत खराब है। मरीजों के साथ आई एक महिला ने बताया कि बिजली कट जाने पर लगभग पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है। यह स्थिति शाम और रात के समय बहुत परेशानी का कारण बनती है, खासकर तब जब कोई आपात स्थिति हो। डिलीवरी के समय अगर बिजली चली जाती है, तो टॉर्च की रोशनी में ही काम चलाना पड़ता है, जो बहुत ही असुरक्षित और चिंताजनक है।
अस्पताल में पानी की भी सही व्यवस्था नहीं है। मरीजों और उनके परिवार वालों को पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नहीं मिल रहा है। उन्हें बाहर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह स्थिति मरीजों की सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकती है, क्योंकि स्वच्छ पानी न मिलने से बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है।
इसके अलावा, अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते भी घूमते रहते हैं। ये कुत्ते कभी भी मरीजों या उनके साथ आए लोगों पर हमला कर सकते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
अस्पताल की यह हालत स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर कमी को उजागर करती है। बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है।
जिला प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह तुरंत इस मामले को देखे और अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए। मरीजों को सुरक्षित और बेहतर इलाज मिल सके, यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।