इण्डियन बैंक ने 118 वें स्थापना वर्ष पर आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह आधिकारिक – दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं | आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित टाउन हॉल मीटिंग में उन्होंने बैंककर्मियों को संबोधित किया | अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कासा,साइबर जागरूकता, डिजिटल बैंकिंग और जमा संग्रहण हेतु बैंक द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया | आज ही सुबह 7.30 बजे इंडियन बैंक द्वारा बैंक के 118 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर इंदिरा नगर में जमा संग्रहण के लिए एक रोड शो का आयोजन किया गया |
इंडियन बैंक की स्थापना भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 15 अगस्त 1907 को एक स्वदेशी बैंक के रूप में की गई थी | अपने इस दौरे पर कार्यपालक निदेशक ब्रजेश ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट की | उन्होंने प्रांजल यादव (सचिव, एमएसएमई ), दीपक कुमार (अपर मुख्य सचिव, गृह एवं वित्त ) तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय से भी मुलाक़ात की | ब्रजेश ने बैंककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए जमा राशि व्यवसाय का सबसे मजबूत आधार है I
अत: कासा को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि बैंक में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के साथ – साथ साइबर सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना भी अत्यंत आवश्यक है | इसके लिए पहले बैंककर्मियों को सचेत रहने की आवश्यकता है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या ट्रांजेक्शन की स्थिति में कैसे व्यवहार करना है | उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों को सुरक्षित ग्राहक सेवा देना हमारा कर्तव्य है |
ब्रजेश ने कहा कि आने वाला युग डिजिटल बैंकिंग का युग है | आज के समय में बिना डिजिटल बैंकिंग के बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करना कठिन है | यह समय की मांग है अत: हमें इसके साथ चलना है और सावधानी भी बरतनी है | ग्राहक को अपने जरूरत के मुताबिक़ तत्काल बैंकिंग सेवा चाहिए ये कैसे होगा ये हमें सोचना है | उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को बैंक द्वारा पूरे भारत में स्थित शाखाओं में ग्राहक दिवस मनाया जाएगा |
ब्रजेश ने बैंक के हजरतगंज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया| कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत ब्रजेश ने इंडियन बैंक की ओर से बलरामपुर अस्पताल को पल्मोनरी फंक्शन मशीन व उन्नत स्पाईरो मीटर दान किया |
कार्यपालक निदेशक की अगुवाई में लखनऊ में पदस्थ मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं अंचल प्रबंधक,लखनऊ प्राणेश कुमार भी सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे |