कॉमेडी फिल्म ‘प्रोब्लम तो है’ का ट्रेलर रिलीज
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS I
सफ्रासो एंटरटेनमेंट और साईं चलचित्र के बैनर तले जैकॉब सोनावने द्वारा निर्मित और विशन यादव द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म ‘प्रोब्लम तो है’ का ट्रेलर पिछले दिनों ओशिवारा,मुंबई स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में रिलीज किया गया। इस फिल्म में सुनील सोनावने और पूर्व मिस महाराष्ट्र निकिता पोटे की रोमांटिक जोड़ी है।
अन्य कलाकारों में जॉनी मंसूर, मुश्ताक खान, एहसान कुरैशी, भूपिंदर सिंह, दीपक कुमार, उमानाथ पाठक, मौसमी, अनुपमा प्रकाश, पूजा दत्ता और जगदीश विजयवर्गी के नाम उल्लेखनीय हैं। इस कॉमेडी फिल्म के लेखक अहमद सिद्दीकी, गीतकार राजेश घायल व अहमद सिद्दीकी, संगीतकार राजेश घायल व बाबा जागीरदार, नृत्य निर्देशक सरफराज खान व नरेन्द्र चौहान हैं I
एडिटर जयंत चौहान व अमित कसेरा, एक्शन डायरेक्टर परवेज अहमदावादी, कास्टिंग डायरेक्टर्स अमरनाथ विश्वात्मा व देवराज़ राय, असिस्टेंट डायरेक्टर उमाना पाठक व ऋषभ दुबे, कैमरामैन विशन यादव व शेर अली, डिजिटल इफेक्ट प्रशांत यादव व मीमो जादव, को-प्रोड्यूसर वर्षा सोनावने और डिस्ट्रीब्यूटर्स संजय जोशी व मीमो जादव (जादव फिल्म्स) हैं।
अश्विन महाराज का नया भक्ति गीत ‘हरे राम हरे कृष्णा’ जारी
प्रोड्यूसर अश्विन महाराज सभी धर्मप्रेमियों के लिए सावन के महीने में एक भक्ति गीत लेकर आये हैं ‘हरे राम हरे कृष्णा’। इस भक्ति गीत को सुन सभी कृष्ण भक्त भक्ति के रंग में रंग जायेंगे। म्यूजिक वीडियो ‘हरे राम हरे कृष्णा’ में नवोदित अभिनेता अक्षय सेठी के साथ एक्ट्रेस मेहर मोहंती नज़र आ रही हैं।
अंशित श्रीवास्तव ने अपनी आवाज़ से इस गाने को सजाया है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार सतीश त्रिपाठी हैं। यह भक्ति गीत महाराजा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।