BOLLYWOOD NEWS : 15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार स्टारर ”खेल खेल में”
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS I
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़, केकेएम फिल्म प्रोडक्शन और वकाउ फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति कॉमेडी-ड्रामा ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क के साथ तापसी पन्नू और आदित्य सील के साथ प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी देखने को मिलेगी।
इस फिल्म का लेटेस्ट ट्रैक ‘हौली हौली….’ रिलीज हो चुका है। ये एक पंजाबी फन ट्रैक है जिसे गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ ने स्वर दिया है। 15 अगस्त वीकेंड पर चार फिल्मों का क्लैश होना तय है। श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और ‘खेल खेल में’ के अलावा इस दिन ‘वेदा’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी।
‘बोंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डिस्कवरी सेक्शन में होगा
एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘बोंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर 5-15 सितंबर, 2024 को होने वाले 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डिस्कवरी सेक्शन में होगा।
‘लक बाय चांस’, ‘तलाश’, पीके और ए सूटेबल बॉय जैसी बड़ी इंडियन प्रोडक्शंस में फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी लक्ष्मीप्रिया देवी ‘बोंग’ के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं।
निर्देशिका लक्ष्मीप्रिया देवी ने अपनी फिल्म ‘बोंग’ डायरेक्ट करने का फैसला तभी किया जब उनके अपने एक्सपीरियंस से एक कहानी सामने आई। यह कहानी असल में तब डेवलप हुई थी, जब लक्ष्मीप्रिया मणिपुर में अपने बचपन के मुश्किल दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी।
‘बोंग’ मणिपुर की घाटी के बोंग नाम के एक युवा लड़के की कहानी है। वह अपनी माँ को एक गिफ्ट देकर सरप्राइस करने की प्लानिंग बनाता है। उसका मानना है कि अपने पिता को घर वापस लाना सबसे अच्छा गिफ्ट होगा। ऐसे में उसके द्वारा की जाने वाली पिता की खोज उसे एक उम्मीद से परे गिफ्ट की ओर ले जाती है – एक नई शुरुआत की ओर।
‘बोंग’ मणिपुर से जुड़ी निर्देशिका लक्ष्मीप्रिया की यादों की एक खट्टी मीठी झलक है, जो दुनिया के साथ दिल छू लेने वाली और प्रभावशाली कहानियां साझा करने के लिए प्रोडक्शन हाउस की डेडीकेशन को दर्शाती है।