FILM INDUSTRY : बालीवुड व टॉलीवुड से जुड़ी अनसुनी खबरें
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS I
एक्ट्रेस मोना सिंह को मिला एक्टिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड
एक्ट्रेस मोना सिंह को ‘मेड इन हेवन’ सीजन 2 में बुलबुल जौहरी के किरदार के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स समारोह – (ओटीटी एडिशन 2023) में सपोर्टिंग रोल (फीमेल) के लिए एक्टिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। उनके असाधारण परफॉर्मेंस ने उन्हें खूब तारीफ और पहचान दिलाई है, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
एक्ट्रेस मोना सिंह ने ‘मेड इन हेवन’ सीजन 2 में बुलबुल जौहरी का रोल निभाया है, जो एक कॉम्प्लेक्स युक्त लेकिन इंडिपेंडेंट महिला है, जो फाइनेंस में काम करती हैं और वेडिंग प्लानिंग कंपनी के नए ऑडिटर बनकर सामने आती है।
पहले तो उसका किरदार अपने काम की वजह से तनावग्रस्त और दखलंदाज़ वाला लगता है, लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, किरदार में मौजूद कई परतें और गहराई देखने मिलती है।
मोना ने इस रोल को बखूबी निभाया है, अपने एक्टिंग स्किल के वाइड रेंज को सभी के सामने पेश किया है और इंडस्ट्री में बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में खुद की स्थापित किया है। वैसे ‘मुंज्या’ और ‘काला पानी’ में उनकी हालिया बेहतरीन परफॉर्मेंस को भी क्रिटिक्स और सिनेदर्शकों से काफी तारीफें मिली हैं।
मोना सिंह के पास आने वाले समय में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट हैं, जिनमें आमिर खान के साथ ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ और निर्देशक आर्यन खान की फिल्म ‘स्टारडम’ शामिल है।
‘ए वेडिंग स्टोरी’ का मोशन पोस्टर जारी…..!
बाउंडलेस ब्लैकबक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले शुभो शेखर भट्टाचार्य और विनय रेड्डी द्वारा निर्मित और अभिनव पारीक द्वारा निर्देशित सुपरनैचरल हॉरर फिल्म ‘ए वेडिंग स्टोरी’ का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसमें रहस्यमय दुनिया की एक डरावनी झलक मिलती है। वैसे भी बॉलीवुड हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर करने में शुरू से ही अग्रसर रहा है और उसी कड़ी में ‘ए वेडिंग स्टोरी’ शामिल है।
यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की कहानी मौत की एक परंपरा पर आधारित है जो एक खुशहाल शादी के इर्द-गिर्द घूमती है और रोमांचक घटनाक्रम के साथ जल्द ही एक बुरे सपने में बदल जाती है क्योंकि शादी के बाद अशुभ घटनाएँ होने लगती हैं।
हॉरर की दुनिया में एक अनूठी गहराई को उजागर करते हुए, ‘ए वेडिंग स्टोरी’ में प्रभावशाली प्रदर्शनों के साथ शानदार दृश्य और खौफनाक धुनें भी हैं जो निश्चितरूप से लोगों को पसंद आएगी।
इस फिल्म में मुक्ति मोहन, वैभव तत्ववादी, लक्षवीर सिंह सरन, मोनिका चौधरी, अक्षय आनंद, डॉ. प्लोम खुराना और पीलू विद्यार्थी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ जारी
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ सारेगामा हम भोजपुरी के साथ साथ सारे लीडिंग ओटीटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्स पर रिलीज़ हुआ है। यह गाना संगीतप्रेमियों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
अक्षरा सिंह, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं, ने इस गाने से अपनी अदाओं और आवाज के द्वारा सभी का दिल जीत लिया है। गाना रिलीज होते ही देखते ही देखते वायरल हो रहा है। म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ इस गाने में अक्षरा सिंह का नया अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
इस गाने के जरिए उन्होंने अपने फैंस को फिर इम्प्रेस कर दिया है। उनकी अदाकारी और गायकी बहुत ही शानदार है जिस वजह से वे इस गाने को बार-बार सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं। गाने की शानदार बीट्स, आकर्षक लिरिक्स और अक्षरा सिंह की मनमोहक प्रस्तुति इसे एक जबरदस्त हिट बना रहा है।
बकौल अक्षरा सिंह ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के साथ मिलकर हमने इस गाने को रिलीज किया है और मैं इसके हिट होने पर बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को आगे भी खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। मैं सभी संगीतप्रेमियों का शुक्रिया अदा करती हूं। सभी संगीतप्रेमियों की पसंद और समर्थन ही मुझे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करती है।
म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ के सॉन्ग को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ संजय कादयान की जोड़ी मस्त नज़र आ रही है। इसके गीतकार और संगीतकार छोटू रावत हैं, डीओपी और डायरेक्टर सोएब सिद्धिकी और कोरिओग्राफर अमित हैं।
चर्चाओं के बीच : स्क्रिप्ट राइटर गोपाल राम
हालिया रिलीज फिल्म ‘महाराजा’ के संवाद लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। विजय सेतुपति की बहुचर्चित फिल्म ‘महाराजा’ नेटफ्लिकस में टॉप पोजीशन पर अभी भी अपनी पकड़ बरकरार रखी हुई है। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कथा, पठकथा व संवाद लेखक गोपाल राम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।
विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ गोपाल राम की दो सौवीं फिल्म है जिनका हिंदी संवाद इनके द्वारा लिखा गया है। इस फिल्म के संवाद आज हर व्यक्ति की जुबान पर है। एक भाषा की फिल्म की कहानी को दूसरी भाषा में रूपांतरण कर लिखने का अनोखा कार्य गोपाल राम पिछले तीस वर्षों से करते आ रहे हैं। गोपाल राम दिल्ली के निवासी हैं बॉलीवुड में काफी समय काम करने के बाद वे दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में लिखते हैं।
इनकी शैली कलात्मक और रोचक है जिनमें संवादों में पंच लाइनों का भरमार होता है जो दर्शकों से जल्द जुड़ाव ले लेते हैं। साउथ की चर्चित फिल्म ‘इंद्रा द टाइगर’ का हिंदी वर्जन गोपाल राम ने लिखा है, इस फिल्म के हिंदी संवाद लोगों को बेहद पसंद आया था। सुपरहिट ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म का भी हिंदी वर्ज़न भी इन्होंने लिखा है।
शंकर के निर्देशन में विक्रम अभिनीत ‘अपरिचित’ फिल्म भी इन्हीं के कलम से लिखी गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार की तीन अलग अलग भूमिकाएं फिल्म में है जिसको रोचक बनाने के लिए संवाद को बेहतरीन ढंग से गोपाल राम द्वारा लिखा गया था।
रजनीकांत की फिल्म ‘बादशाह’ के संवाद इन्होंने ही लिखा है जो बेहद प्रसिद्ध हुआ था। ऐसी ही कई फिल्मों की पटकथा और संवादों को गोपाल राम ने लिखा है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं।वर्तमान समय में टेलीविजन ओटीटी या बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रूपांतरण अधिकांशतः गोपाल राम ही लिखते हैं।
दक्षिण भारतीय सभी कलाकारों जैसे रजनीकांत, चिरंजीवी, विक्रम, महेश बाबू, सूर्या, अजित, विशाल, कार्तिक, जयराम रवि, शिवा राजकुमार, उपेंद्र, मोहनलाल, ममूति, कमल हासन, विजय, विजय सेतुपति, व्यंकटेश, निखिल सिद्धार्थ, नागार्जुन, अल्लु अर्जुन, जूनियर एनटीआर, रवि तेजा आदि की फिल्मों की हिंदी पटकथा और संवाद गोपाल राम ने लिखा है।
गोपाल राम बॉलीवुड और टॉलीवुड में अब तक 200 फिल्मों की कहानी, संवाद और पटकथा लेखन का कार्य कर चुके हैं। इन्हें कई भाषाओं का ज्ञान है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रूपांतरण का कार्य वह करते हैं और यह फिल्म उत्तर भारत में प्रदर्शित होती है।
गोपाल राम एक बेहतरीन लेखक होने के साथ फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं। बतौर निर्देशक और लेखक इनकी आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड बालाजी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इन्होंने अपने लेखन करियर की शुरुआत प्रसिद्ध निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ शुरू की थी। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘क्षणम क्षणम’ का हिंदी में अनुवाद इन्होंने किया था जो ‘हैरान’ नाम से हिंदी में रिलीज हुई थी।
पंजाबी, मराठी, हिंदी,उर्दू, बंगाली, तमिल, तेलगु और कन्नड़ जैसी कई भाषा में इनकी अच्छी पकड़ है। स्क्रिप्ट राइटर गोपाल राम ने फ़िल्म इंडस्ट्री में रहते हुए ऐसी सैकड़ों फिल्मों की कहानी की पटकथा और संवाद कई भाषा में लिखा है। अपनी इसी कला के कारण वो कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रसिद्ध दादा साहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से भी वो सम्मानित हो चुके हैं। बॉम्बे डबिंग आर्टिस्ट अवार्ड और दक्षिण भारत में भी नॉर्थ मेंटेन फिल्म क्रिटिक का अवार्ड इन्हें मिल चुका है।
बकौल गोपाल राम किसी भाषा विशेष की फिल्म को किसी अन्य भाषा में लिखना एक कलात्मक और रोचक काम के साथ साथ जिम्मेदारियों से भरा कार्य है। भाषा की मर्यादा को बनाये हुए, कलाकारों के लिपसिंग को ध्यान में रखकर, फिल्म की विषयवस्तु के साथ, संवाद को रोचक बनना आसान नहीं होता।
फिल्मों का बेहद बारीकी से अनुकरण कर अपने समझदारी का परिचय देना पड़ता है। वर्तमान समय में दक्षिण भारतीय फिल्मों या अंग्रेजी फिल्मों का हिंदी में डब करने का चलन बढ़ गया है। पहले सफल फिल्में ही डब होती थी लेकिन आज फिल्मों को कई भाषाओं में ही तैयार किया जाता है जिससे भारत की बहुभाषी जनता फिल्म की विषयवस्तु को आसानी से समझ सके।
हमें साउथ की फिल्में देखना चाहिए खासकर वह फिल्म जिसकी विषयवस्तु अच्छी हो। ऐसी फिल्में हमारे जीवन में, सोच में साकारात्मक बदलाव लाती है। आज का दर्शक अच्छे कॉन्टेंट वाली फिल्मों की ओर आगे बढ़ रहा है। यही वज़ह है कि साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धमाल मचा रही है।