गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
1 min readREPORT BY VIVEK JAIN
BAGPAT NEWS I
बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
धाम में विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया I चमत्कारी बाबा मोहन राम धाम बागपत में अर्जी लगाने दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा पर दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से सैंकड़ो श्रद्धालुगण पहुॅचते है I
जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित बाबा मोहनराम धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अर्जी लगायी और बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी ने विभिन्न परेशानियों से पीड़ित श्रद्धालुओं की समस्या को बाबा मोहनराम जी के दरबार में रखा और उनके निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी से प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने संकटों के निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी और संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालुओ ने संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के माध्यम से और बाबा मोहनराम के आर्शीवाद से अपने साथ हुए चमत्कारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और बताया कि संकट निवारण के लिए जब वे सभी जगह से थक हार चुके थे, उस समय कोई चमत्कारी शक्ति हमें बाबा मोहनराम धाम बागपत में खींच लायी और यहां पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के आर्शीवाद से हमारे संकटों का निवारण हुआ।
एक भक्त ने बताया कि चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा चार बड़े पर्व मनाये जाते है। इसके अलावा बाबा मोहनराम जी का यह धाम हर महीने के पहले शनिवार को बाबाजी के दर्शनों के लिए मंगलकारी माना जाता है।
गुरू पूर्णिमा पर संकटमोचन हनुमान मन्दिर में हुआ अखण्ड़ रामायण का पाठ
मंदिर के संचालक धर्मवीर भगत जी को गुरू पूर्णिमा पर्व पर विभिन्न राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सम्मानित किया I धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं को गुरू पूर्णिमा पर्व महत्ता से अवगत कराते हुए सभी से गुरूओं का सम्मान करने की बात कही I बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित प्रसिद्ध संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये सैकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के संचालक धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मंदिर परिसर में 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ पाठ का समापन होने पर एक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इसके उपरान्त हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ और भगवान से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की गयी।
इस अवसर पर धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं को गुरू पूर्णिमा पर्व की महत्ता से अवगत कराया। श्रद्धालुओं द्वारा गुरू धर्मवीर भगत जी को गुरू पूर्णिमा पर्व की शुभकामना दी गयी। उनको माला पहनाकर, पुष्प व वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया और उनका मंगल आर्शीवाद प्राप्त किया। धर्मवीर भगत जी ने श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये प्रेम और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एक विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रणवीर सिंह, मंदिर के संस्थापक व मुख्य पुजारी पंड़ित पुरुषोत्तम शर्मा, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जयपुर से अंकुश व हेमंत, महेन्द्रगढ़ से नीरज यादव, पंजाब से गुरुमेल स्वरूप, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।