राधा दामोदर मंदिर में अत्यंत धूमधाम से हुआ 108 दिवसीय पुष्प बैठक सेवा का समापन
1 min read
REPORT BY DR GOPAL CHATURVEDI
VRINDAVAN NEWS I
वृन्दावन के सेवाकुंज क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में चल रही 108 दिवसीय पुष्प बैठक सेवा महोत्सव का समापन हो गया। मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि ये सेवा 19 अप्रैल फूलडोल एकादशी को प्रारम्भ हुई थी।जिसका समापन आज भव्यता पूर्वक हुआ।
इस ग्रीष्मकालीन सेवा में विशेष फूल बंगला सहित छप्पन भोग की सेवा अतंत्य महत्वपूर्ण रही है।आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस विशेष सेवा में ग्रीष्मकालीन फूलों से फूल बंगला सजाया जाता था।साथ ही नाना प्रकार के शीतल पेय पदार्थों का भोग लगा कर समस्त भक्तों के मध्य वितरण किया जाता था।
आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने इस 108 दिवसीय पुष्प बैठक सेवा महोत्सव के समापन पर समस्त भक्तों का आभार व्यक्त किया।जिन्होंने इस विशेष सेवा में सहयोग प्रदान किया और नित्य दर्शन करने आए।