द्वार पूजा के बाद ऐसा क्या हो गया कि बिन फेरे के ही बैरंग वापस हुई बारात !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
बिन फेरे की बारात का वापस होना चर्चा का विषय बना हुआ है कि ऐसा क्या हो गया कि बिना फेरे लिए बारात बैरंग वापस लौट गई I वधू पक्ष की तरफ से स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद मामला सामने आया है I
पुराने जमाने में सुनने को मिलता था कि बारातियों की एक अलग पहचान होती थी कि हम लड़के वाले हैं, वह अपने सेवा सत्कार कोई कमी रखना नहीं चाहते हैं और उनके मान सम्मान में कमी ना रहे इसका विशेष ध्यान वधू पक्ष द्वारा रखा जाता था I
लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे सब कुछ बदलता गया I इस घटना के बाद लगा कि अभी भी बारातियों में पहले वाला अहम अभी भी कायम है कि हम दूल्हे पक्ष के हैं I
स्वागत सत्कार में कमी बना बारातियों के बैरंग वापसी का कारण
बारातियों के स्वागत सत्कार में कमी रह गई तो भड़के बाराती पक्ष के लोग द्वारपूजन की रस्म अदा करने के बाद बिना फेरे किए ही दूल्हे को लेकर बैरंग वापस लौट गए।बारात वापस चले जाने पर बेटी के पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।
थानाक्षेत्र के चौखड़िया निवासी जयराम की पुत्री प्रेमवती का विवाह हरदोई जिले के कोतवाली देहात के बन्नई गांव निवासी मिश्रीलाल के पुत्र विकास के साथ तय हुआ था।14 जुलाई को बारात आनी थी।कई दिनों से लड़की पक्ष के लोग विवाह की तैयारियों में जुटे हुए थे।
देर शाम को बारात गांव पहुंचती है। जनाती पक्ष के लोगों के द्वारा सर्वप्रथम बारातियों को नाश्ता कराया जाता है।इसके पश्चात द्वारपूजन की रस्म पूरी की गई। कुछ ही देर में माहौल ऐसा बिगड़ा कि बाराती व दूल्हे ने अपने स्वागत में चारपाई व कुर्सियों के ना होने की बात कहकर लड़की पक्ष के लोगों से भिड़ गए।हालांकि तत्काल लड़की पक्ष के लोगों ने कुर्सियों का इंतजाम किया।
बिना फेरे के वापस लौटा दूल्हा
लेकिन तब तक बात जरूरत से ज्यादा बिगड़ चुकी थी।धीरे ही धीरे बारातियों के वापस जाने का सिलसिला शुरू हो गया।थोड़ी ही देर बाद दूल्हा भी अपनी कार में बैठा और बिना फेरे के वापस चला गया। लड़की के पिता ने 112 पुलिस को घटना की सूचना दी।लेकिन तब तक सभी बराती गांव से जा चुके थे।
लड़की के पिता द्वारा थाने पर लिखित शिकायत की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया मामला संज्ञान में नही है।अगर घटना सही है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।