LIGHTNING STRIKE : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु, परिजनों में मचा कोहराम
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें 20 वर्षीय युवक युवराज पाल बकरी चराने गए थे और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वह बिजली की चपेट से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भादर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया I परिजनों को युवराज की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक घटना मुंशीगंज क्षेत्र में हुई, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 57 वर्षीय गुड्डा देवी पत्नी संकठा प्रसाद चौहान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुंशीगंज क्षेत्र के फतवापुर कुड़वा में घटित इस दुखद घटना में, संकठा प्रसाद चौहान की पत्नी गुड्डा देवी धान की रोपाई के लिए बेरन ढो रही थीं। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गुड्डा देवी की मौत हो गई। परिवार में गहरा शोक है।कमरौली थाने के कठौरा गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे शोभई मजरे कठौरा निवासी रामकृष्ण कोरी (55) खेत में काम कर रहा था। तभी बादलों के बीच तेज गरज और चमक के बीच बारिश होने लगी। तभी उस पर ही बारिश के बीच बिजली गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
राजस्व कर्मी रिपोर्ट तैयार कर परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश में जुटे हैं। थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि शव का पोटमार्टम कराया जाएगा। तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।