स्मृति का प्रयास- अमेठी की सड़कों की जल्द बदलेगी सूरत
1 min read
अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर अमेठी संसदीय क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़कों की सूरत शीघ्रता से बदलने की मांग की है। सांसद के पत्र पर प्रदेश सरकार ने काम करना भी शुरू कर दिया है। अमेठी भ्रमण के दौरान लोगों ने सड़क के बारिश में खराब होने की बात उन्हें बताई थी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर अमेठी -दुर्गापुर मार्ग पर भादर ब्लाक मुख्यालय से पहले नेतानगर घोरहा से शिवगढ़ जेड-पलिया पूरे ओबरहिन होते हुए बील्हापुर स्थित प्राचीन महामाया मंदिर से आगे चिकुलही तक क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने को कहा है। इसी के साथ बाजार शुकुल से फुंदनपुर वाया महोना पूरब मार्ग, मोहनगंज- पीढ़ी मार्ग, जगदीशपुर- बाजारशुकुल से फुंदनपुर वाया महोना पूरब मार्ग, सेमरौता से कठौरा मार्ग, टिकरी मार्ग, तिलोई सेमरौता से पूरे बहेलिया मार्ग, जगदीशपुर से सत्थिन मार्ग, भोएं-बलभद्रपुर -जनापुर से लखन बसंतपुर राजामऊ मार्ग, कादूनाला -थौरी मार्ग, मुसाफिरखाना से पारा मार्ग सहित कई अन्य क्षतिग्रस्त हो चुके मार्गों को ठीक करवाने के पत्र लिखा है। दीदी की कोशिश सभी खराब हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाने की है।