Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

एक रसोई ऐसी भी, पांच रुपये में भरपेट भोजन !

1 min read
Spread the love

REPORT BY VIVEK JAIN

BAGPAT,UP. NEWS I 

बागपत जनपद के बड़ौत शहर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 19 वीं रसोई का आयोजन किया गया। रसोई का शुभारम्भ डाक्टर आशुतोष शर्मा, मोनिका शर्मा व डाक्टर पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत ने भी सारथी की रसोई में श्रमदान किया।

डाक्टर विभाष राजपूत ने सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे परोपकारी कार्यो की प्रशंसा की और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों को सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा सम्मानित किया गया।

सारथी की 19 वीं रसोई में हजारों लोगों ने किया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि सारथी की रसोई में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। बताया कि वह हर महीने की पहली तारीख को सारथी की रसोई का आयोजन करती है I

जिसमें सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्य बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते है। उन्होंने 19 वीं रसोई की सफलता के लिए सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्यों, सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले सहयागियों का आभार व्यक्त किया।

जाने-माने चिकित्सकों ने सारथी की रसोई में किया श्रमदान 

चिकित्सा अधीक्षक बागपत विभाष राजपूत सहित बागपत जिले के जाने-माने चिकित्सकों ने सारथी की रसोई में श्रमदान किया I और लोगों को भोजन कराया I ये रसोई अपने अनूठी पहल है I हज़ारों लोग इसमें भोजन कर सारथी फाउंडेशन की इस अनूठी पहल में सहभागिता प्रदान कर रहे हैं I

सारथी की 19 वीं रसोई को सफल बनाने में भूपेन्द्र दांगी, संगीता दांगी, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, आनन्द वर्मा, मीता अरोड़ा, सुवर्णा जैन, हेमा, रीना, सोनिया, विकास गुप्ता, समाजसेवी अनिल अरोरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, हेमचंद जैन, पवन जैन, रजनीश जैन, सचिन खोखर, सुनील सैनी, विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आनन्द सहित अनेकों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

चिकित्सा सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित हुए डॉ विभाष राजपूत

नेशनल डाक्टर डे पर चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को सम्मानित किया गया I

सम्मानित होने के बाद डाक्टर विभाष राजपूत बोले यह सम्मान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान है। सभी के सामुहिक प्रयासों से केन्द्र मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है I

नेशनल डाक्टर डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए चिकित्सा सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यो में अपनी अहम पहचान बना चुकी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा किया गया।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन वंदना गुप्ता ने बताया कि डाक्टरों का पेशा बहुत ही महान है। दुनियाभर में डाक्टरों को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है। कहा कि नेशनल डाक्टर डे पर वह चिकित्सा क्षेत्र की महान शख्सियतों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है।

बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार है। कहा कि कोरोनाकाल में उन्होंने स्वयं के जीवन की प्रवाह किये बिना जिस प्रकार क्षेत्र के लोगों की सेवा की उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। कहा कि बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में डाक्टर विभाष राजपूत हर संभव प्रयास करते है।

बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए अनेकों शीर्ष संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जा चुका है। डाक्टर विभाष राजपूत ने कहा कि वह अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनका अच्छा ईलाज हो सके।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान बागपत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान है। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी के सामूहिक प्रयासों से आज केन्द्र अपनी अच्छी चिकित्सा सेवायें प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »