T-20 WC FINALE : भारत बना टी-20 का विश्वविजेता
1 min readSPORTS DESK
BAR BADOS, WEST INDIES I
एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआओं और उम्मीदों पर खरा उतरते हुये रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एकजुटता, साहस और संयम के तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुये शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा कर T-20 विश्वकप 17 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया।
इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2011 में आया था जिसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्राफी हाथ आयी है। द्रविड़ की कप्तानी में भारत 2007 में एक दिवसीय विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह मौका मिला, जब भारत ने टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया है। पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहते हुए ये चैम्पियनशिप जीती है I
इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी-20 का विश्वकप जीता था। इस जीत में विराट कोहली के 76 रनों की पारी ने आधार तैयार कर दिया और रही सही कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरा कर दिया I सूर्य कुमार द्वारा लिया गया कैच मैच विनिंग कैच साबित हुआ I जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है I
करोड़ों दर्शकों ने उठाया मैच का लुफ्त
विश्व कप टी-20 के इस मैच को सोशल मीडिया पर देखने वालों का रिकॉर्ड ही बन गया I सोशल साइट् के विभिन्न माध्यमों से करोड़ों दर्शकों ने मैच देखा I मैच के प्रति दीवानगी इसी बात से लगाया जा सकता है कि HOT STAR की साइट पर ही 05 करोड़ से अधिक दर्शकों ने मैच का आनंद लिया I
विराट व रोहित शर्मा ने T-20 से लिया सन्यास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 मैचों में न खेलने की घोषणा कर दी है I जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप में जीत की खुशी मिली तो वहीं इस सूचना से उनमें मायूसी जरूर आ गई I उनको अब इन महान खिलाड़ियों के टी-20 में खेलते हुए देखने को नहीं मिलेगा I
पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
विश्व कप टी-20 की इस जीत के बाद ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X अकाउंट पर वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम को बधाई दी I उन्होंने कहा कि आपकी इस जीत से देश की 140 करोड़ जनता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है I