विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ में एम.एस.सी. नर्सिंग छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा
1 min read

REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के अर्न्तगत सन् 1987 से जी.एन.एम. डिप्लोमा विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक स्कूल ऑफ नर्सिंग संचालित हो रहा है। इसके बाद इस डिप्लोमा कार्यक्रम के साथ ही साथ संस्था ने सन् 2005 से के.जी.एम.यू. के तहत बी.एस.सी. नर्सिंग डिग्री कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। संयोग से विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग बी.एस.सी नर्सिंग कार्यक्रम शुरू करने वाला लखनऊ का पहला नर्सिंग कॉलेज है।
सन् 2016 से चार विषयों में एम.एससी. नर्सिंग कोर्स संचालित किया जा रहा है जिसमें (मेडिकल सर्जिकल, स्त्री एवं प्रसूति, चाइल्ड हेल्थ व कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिग) प्रत्येक विषय में 4 शीट हैं। दुर्भाग्य से यह देखा गया है कि कई नर्सिंग उम्मीदवार मुख्य रूप से अपनी वित्तीय बाधाओं के कारण इस कार्यक्रम के लिए आकर्षित नहीं हो रहे हैं। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि समाज या देश का विकास महिलाओं की स्थिति के विकास पर निर्भर करता है।
सत्र 2024-25 से नर्सिंग के वे अभ्यर्थी जो अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रवेश परीक्षा में सफल हुए है उन्हें पूरे 2 साल के कोर्स के लिए 3 लाख रुपये का छात्रवृत्ति दिया जाएगा, जिसमें से वे अपनी कोर्स फीस 72000 रुपये प्रति वर्ष का पूरा भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, उसी छात्रवृत्ति के बचे हुए रूपये से 6500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाएगा।
संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने सभी योग्य उम्मीदवारों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और बेहतर सशक्तिकरण और उत्कृष्टता की दिशा में अपने जीवन को समृद्ध करने के लिए आमंत्रित किया हैं। राज्य सरकार के आदर्श वाक्य “बेटी बचाओ – बेटियां पढ़ाओ“ कार्यक्रम के अनुरूप इसे जोड़ने में मूल रूप से प्रयासरत रहती है।