फेयरवेल पार्टी में सीनियर छात्रों ने किया पुरानी यादों को ताजा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरआरएसआईएमटी) में एमबीए छात्रों का विदाई समारोह (फेयरवेल) आयोजित हुआ। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
एमबीए विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए यह विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सृष्टि जायसवाल और अमृता ने गीत सुनाया और कार्यक्रम का सफल संचालन एमबीए छात्रा साक्षी और सोनम ने किया।
फेयरवेल कार्यक्रम में सीनियर छात्रों के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें टंग ट्विस्टर और पासिंग द पार्सल प्रमुख रहा। फेयरवेल कार्यक्रम में सीनियर छात्र जानकी शरण पांडेय और आदर्श पांडेय ने गीत सुनाया और विनोद ने अपने कालेज के अनुभव सुनाए।
कार्यक्रम को संस्थान के डीन डॉ अरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में छात्र हमेशा अपने कॉलेज से जुड़े रह सकते हैं। एमबीए विभाग के शिक्षक नितेश सिंह, अभिलाष तिवारी, गिरजा शंकर मिश्र, शालिनी पांडेय, मीनाक्षी पांडेय ने भी छात्रों को संबोधित किया और उनके भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने फेयरवेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन और कॅरियर में अनुशासन, नियमितता, ईमानदारी तथा कड़ी मेहनत जैसे गुणों को अपना करके आप सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ शशांक श्रीवास्तव ने सभी सीनियर छात्रों को भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप अपने परिश्रम से कॅरियर के शिखर को अवश्य प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर एमबीए विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।