हर्षोल्लास के साथ अमेठी में मनाया गया राहुल गांधी का 54 वां जन्मदिन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सैकड़ो कांग्रेसी इकट्ठा होकर राहुल गांधी के 54 वे साल पर केक काटकर व मिठाई बाटकर जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया। आज 19 जून दिन बुधवार को अमेठी कांग्रेस जनों में राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह दिखा I
पिछले वर्ष 19 जून 2023 को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर 101 बार हनुमान चालीसा पाठ करा कर राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया गया था वही इस बार 2024 में गौरीगंज कार्यालय पर कांग्रेसियों में बड़ा उत्साह रहा क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को पहला कार्यक्रम अपने जन प्रिय नेता के जन्मदिन मनाने का अवसर मिला I
उत्साहित कार्यकर्ता आज कड़कड़ाती धूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सामने कई घंटे तक शर्बत वितरण करते रहे I राहगीर, दुपहिया, व गुजरने वाले लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तन्मयता के साथ शरबत पिलाने में डटे रहे I शर्बत वितरण के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने साथियों के साथ भयंकर गर्मी व धूप की परवाह न करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते रहे और शर्बत वितरण का कार्यक्रम कई घंटों तक चलता रहा।
पूर्व प्रत्याशी आशीष शुक्ला, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,अर्जुन पासी, मो मतीन,वरिष्ठ नेता रामलखन शुक्ला,शत्रुहन सिंह,सर्वेश सिंह,अशोक दुबे, रामप्रताप पांडेय,अरविंद चतुर्वेदी,इन्द्रपाल माली,माता प्रसाद वैश्य,रविन्द्र प्रताप सिंह, पवन शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राजा,अजीत यादव,देवमणि बब्बन द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह अवनीश मिश्र,हीरामणि,राजू ओझा, अयाज खा चंदा,जितेंद्र बहादुर सिंह,आनंद सिंह,युका अध्यक्ष शुभम सिंह,हनुमंत विश्वकर्मा,सौरभ मिश्रा,जगन्नाथ यादव, उपस्थित रहे I
अमेठी सांसद ने ट्वीट कर राहुल गांधी को दी बधाई
अमेठी संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने नेता को टैक्स पर लिखते हुए बधाई देते हुए कहा कि देश के वंचितों, शोषितों, किसानों, ग़रीबों और युवाओं की सबसे सशक्त आवाज, देश के जननायक श्री @RahulGandhi जी को जन्मदिन हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कांग्रेसियों ने की राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना
मुसाफिरखाना क्षेत्र में बुधवार को निजामुद्दीनपुर चौराहे पर पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने केक काटा और एक दूसरे को लड्डू खिलाते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
राहुल गांधी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में राहुल गांधी ने अपने परिश्रम व संघर्षों के बूते देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
राहुल गांधी समाज के गरीबों किसानों महिलाओं व मजदूरों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।वही अरविन्द त्रिलोकचंद्र ने कहा कि राहुल गाँधी के जन जन नेता है हम सब उनके दीर्घायु होने कि कामना करते है।
इस मौके पर बबलू सिंह, अंसार अहमद, रिपन राय, विजय निषाद, रोशन सिंह,उमद्दीन, मुख्तार, शमसाद,अनिल चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता, अर्जुन यादव, नौशाद अहमद, हसन, गोलू सहित आदि रहे।