जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं सूखा के संबंध में तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़, अतिवृष्टि एवं सूखा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में मानसून के दौरान आने वाली संभावित बाढ़ की तैयारी के बारे में चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित तहसीलों को एवं विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में बाढ़ चौकी की स्थापना, शरणालय के संचालन की व्यवस्था, नाव एवं उनके नाविकों की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ बाढ़ के दौरान वितरित की जाने वाली राशन किट का टेंडर करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर 24×7 आपदा कंट्रोल की स्थापना के भी निर्देश दिए।
इसके साथ विभागीय कार्यों में समस्त नगर निकायों को बरसात के पूर्व समस्त नगरों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए I इसके अतिरिक्त बिजली विभाग को मानसून के पूर्व खंभो के ढीले तारों को कसने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।