विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र अमेठी के विकासखण्ड गौरीगंज में युवा मंडल अध्यक्ष अभय शर्मा द्वारा पैंगा गांव में ,विकास खंड भादर के सोनारी में एक्स एन वाई राहुल कुमार ने विकास खंड शाहगढ मे एक्स एन वाई वी आकाश ने बहोरखा में ,भेंटुआ में युवा स्वयं सेवी लाल मनी ने मंडल सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण किया ।
जिसमें अमरूद, कनेर, नीम, अशोक, जामुन सहित अन्य फलदार, छायादार,पौधों का रोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। सभी आयोजकों द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई और निरन्तर अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने को लेकर प्रेरित भी किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय अमेठी में उपनिदेशक डा आराधना राज़,एवं शिक्षाविद् डॉ धनंजय सिंह, राघवेनंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष युवा परिषद्,ए पी एस दिनेश मनी ओझा, पूर्व ए पी ए शिव शंकर यादव,व युवा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार,आदि के द्वारा गमलों में तुलसी व पाम , चांदनी,एलोवीरा,जैसे पौधों का रोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई ।
इस वर्ष जिस तरह भीषण गर्मी से पुरा देश बेहाल रहा है। मानव जीवन के लिए आने वाला कल और भी पीड़ा दायक होगा। नेहरू युवा केन्द्र ने तय किया कि हमारे द्वारा इस वर्ष जो वृक्ष लगाए गए हैं उनकी ज़मीनी स्थिति की हम समय-समय पर समीक्षा करेंगे।