SPECIAL NEWS : मुंबई के जे.जे. अस्पताल के ओल्ड बॉयज होस्टल में बड़े घोटाले का पर्दाफाश ……..!
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS I
मुम्बई का जेजे अस्पताल एक सरकारी संस्था है, उसमें ओल्ड बॉयज का छात्रावास है। वहां एक बड़े घोटाले की खबर आ रही है। बता दें कि इस होस्टल में ऑन कॉल डॉक्टर को रहने की अनुमति दी जाती है। उसके इंचार्ज डॉक्टर डॉ रेवत खनिदे एमबीबीएस (आरएमओ) हैं।
उस हॉस्टल में अवैध रूप से नॉन मेडिकल लोगों को भी अवैध रूप से आबंटित करके उनसे अवैध वसूली की जाती है। उसमें रहने वालों से हर महीने 5 से 10 हजार रुपए की मांग की जाती है।
सभी डॉक्टर और नॉन मेडिकल स्टाफ और मेडिकल स्टूडेंट यहां सभी तरह के लोगों से अवैध रूप से रुपयों की डिमांड की जाती है। जो कोई डॉक्टर पैसे देने से मना करे तो उनको नोटिस दिया जाता है या उनके कमरे का बाहर से ताला लगाकर टॉर्चर करते हैं।
सब डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। इंचार्ज डॉक्टर की धांधली से फिलवक्त सब परेशान हैं।
हाल ही में ये घटना भी सामने आई है कि मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम करवाने का 50000 से 01 लाख तक की मांग की जाती है।
हाल ही में जेजे अस्पताल के एक डॉक्टर के पिता के साथ ये घटना घटी तो ये किस्सा सामने आया। कहा जा रहा है कि जेजे हॉस्पिटल जैसे उच्चस्तरीय संस्थान में जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे एक बहुत बड़ा रैकेट है।
तमाम पीड़ित लोगों ने जनहित में प्रशासन से उचित जांच के पश्चात संलिप्त लोगों के विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।