जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, एम0सी0एम0सी0, मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम, एम0सी0एम0सी0, मीडिया सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा किया एवं सभी कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रिंट मीडिया में प्रकाशित सकारात्मक और नकारात्मक खबरों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा किया, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबर 1950 पर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बहुत महत्वपूर्ण है शिकायतों के निस्तारण के साथ ही कंट्रोल रूम से निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।