अमृत सरोवर में डूबने से दो भाइयों की मौत, गांव में त्योहार की खुशियां ग़म में बदली
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS ।
गुरुवार की शाम अमृत सरोवर में डूबने से हुई बच्चों की मौत की घटना ने कटराहुलासी गांव से होली की खुशियां छीन ली हैं। त्योहार के मौके पर पूरे गांव में खुशी की जगह गम का माहौल है।
परिवार के लोगों का करुण क्रन्दन और महिलाओं की चीखने चिल्लाने की आवाजें लोगों की आंखों से आंसू निकाल रही हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद गमगीन माहौल में दोनों सगे भाइयों का अंतिम संस्कार हुआ।
गुरुवार की शाम पांच बजे स्कूल से वापस आने के बाद खेलने गये दो सगे भाइयों की अहिरावल के अमृत सरोवर में डूबने से मौत हो गई थी। अमृत सरोवर के पास खेलते समय गेंद तालाब में चला गया। गेंद निकालने के लिए एक बच्चा तालाब के अंदर गया, उसे डूबता देख उसका भाई उसकी जान बचाने के चक्कर में तालाब में कूद पड़ा।
तालाब गहरा होने के कारण दोनों डूब गये। गुरुवार की देर शाम गोताखोरों ने बच्चों के शव को बाहर निकाला। सी एच सी में बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराया।पोस्ट मार्टम के बाद शाम को बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में शामिल गांव वासी कन्हैया लाल मिश्र ने बताया कि दोनों बच्चे बहुत ही आज्ञाकारी और सरल स्वभाव के थे। बच्चों की मौत के दुःख से पूरा परिवार टूट गया है।मां बेसुध है।
पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता -एस डी एम
एस डी एम प्रीति तिवारी ने बताया कि बच्चों की मौत के मामले में नायब तहसीलदार और पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है।
पीड़ित परिवार को शासन की ओर से अनुमन्य सहायता प्रदान की जायेगी। आसपास के गांवों में भी घटना की चर्चा दिन भर होती रही।