शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read

REPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके बलिदान दिवस 23 मार्च को अमेठी जनपद के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी सीएओ अवधेश शर्मा ने फीता काटकर कर किया।
अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज चिकित्साधिकारी डा सहील मुराद,ब्लड बैंक इंचार्ज डा शैलेन्द्र सिंह,बीरेन्द्र सिंह,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्लू ओ)प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित आर्गनाइजेशन के भारी सदस्यों की सहभागिता रही।
रक्तदान शिविर पुनीत कार्य -सीएओ अवधेश शर्मा
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज सीएओ अवधेश शर्मा ने आजादी के शहीदो को याद करते हुए कहा कि शहीदो को याद करते है। तो ऑखो मे आंसू आ जाता है। जिसकी याद मे शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप पुनीत कार्य है। ऐसे आर्गनाइजेशन के लोगो को बधाई देते है। नेक काम का कोई मूल्य नही है। समाज ऐसे लोगो का गर्व से अभिनन्दन करे।
अस्पताल ऐसे आर्गनाइजेशन को आमंत्रण देती है कि चिकित्सालय से बेहतर तालमेल कर स्वास्थ्य सेवाए देने व सहयोग करने की अपील किया ।प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के साथ-साथ प्रान्तीय कमेटी, जिला कमेटी, तहसील कमेटी एवं ब्लाक कमेटियों के पदाधिकारियों के सदस्यों तथा यूथ ब्रिगेड के नौजवान साथियों सहित रक्तदाता साथियों ने शिविर मे शामिल हुए।
प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमर हो गए। शहीदो की कुर्बानी आज हम गर्व करते है। उन्हे याद कर देश को महान बनाते है। रक्तदान एक पुनीत कार्य है। जनता से सहयोग की अपील किया।