जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली यानी रंगो का त्यौहार, खुशियों का त्यौहार है। इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये।
कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। उन्होंने सभी जनपदवासियों से आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ होली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान जनपद अमेठी में 20 मई 2024 को होगा। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से स्वयं अथवा अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।