जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल, गेंहू क्रय केंद्र व सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत गो आश्रय स्थल मंगरौरा, जाफरगंज मंडी में गेहूं क्रय केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल मंगरौरा का निरीक्षण कर गोवंशो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गायों को हरा चारा, भूसा व पशु आहार दिए जाने के संबंध में केयरटेकर से जानकारी ली, एवं निर्धारित मात्रा में गायों को चारा, भूसा व पशु आहार देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नियमित रूप से गायों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। हरे चारे के रूप में वर्तमान में बरसीम का प्रयोग किया जा रहा है जिलाधिकारी ने और हरे चारे की बुवाई करने के निर्देश दिए।
गौशाला के चारों ओर खाई पर जाली लगवाने को कहा तथा गर्मी के दृष्टिगत गोवंशो हेतु पर्याप्त छांव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 141 गोवंश मौजूद थे । जिलाधिकारी ने गोवंशो के खाने-पीने पर विशेष ध्यान देते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जाफरगंज मंडी में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर गेहूं खरीद के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की स्थिति के संबंध में जानकारी ली जिस पर ए0एम0ओ0 संतोष कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक प्रारंभ होगी, जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।
इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने क्रय केंद्र पर कांटा, छान्ना, नमी मापक यंत्र, बोरे आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अयोध्या व बाराबंकी से लगने वाले बार्डर एवं थाना का किया गया निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन-2024 व त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर जनपद भ्रमण के दौरान आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना बाजार शुकुल के परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्ड डेस्क, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं थानाध्यक्ष बाजार शुकुल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गयी। इसके उपरांत डीएम व एसपी द्वारा जनपद अमेठी-अयोध्या के रीछघाट व अमेठी-बाराबंकी के सुबेहा बॉर्डर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।