डीएम एवं एसपी का चुनावी तैयारियों का निरीक्षण कार्य जारी, फ्लैग मार्च में भी हुए शामिल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
आने वाले चुनाव एवं त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने एरिया डोमिनेशन के अन्तर्गत कस्बा जगदीशपुर में फ्लैग मार्च कर लोगो को प्रशासन की मुस्तैदी व लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया तथा मतदान स्थल का निरीक्षण भी किया ।
आने वाले लोक सभा चुनाव तथा त्यौहारों को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु रविवार को डीएम अमेठी निशा अनंत व व एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना जगदीशपुर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ कस्बा जगदीशपुर में बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया ।
लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी ।वहीं डीएम निशा अनंत व एसपी द्वारा ए एच इंटर कॉलेज जगदीशपुर मतदान केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया।वहीं कस्बा के संभ्रांत व्यक्तियों एस 10 डिजिटल वॉलिंटियर्स से बातचीत कर आचार्यसंहिता का पालन करवाने व करने की अपील की गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना दिग्विजयसिंह, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह , थानाध्यक्ष राकेश सिंह समेत तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे I
डीएम व एसपी ने ट्रामा सेंटर जगदीशपुर का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर में विभिन्न उपकरणों, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया, वार्ड में भर्ती मरीज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को अस्पताल परिसर में ही रात्रि निवास करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे I
सार्वजनिक स्थानों से 4182 व निजी स्थानों से 1507 विभिन्न प्रचार सामग्री हटाए गए
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई है । उक्त के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है ।
जनपद में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज कस्बा जगदीशपुर में बाजार, भीड़-भाड़, संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया ।
इसके साथ ही जनपद के अन्य कस्बों व संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आने जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 4182 विभिन्न प्रचार सामग्रियों को हटाया गया है जिसमें 302 वॉल राइटिंग, 1162 पोस्टर, 2315 बैनर तथा 403 अन्य प्रचार सामग्रियां शामिल हैं ।
इसी प्रकार निजी संस्थाओं से 1507 विभिन्न प्रचार सामग्रियां हटाई गई है जिनमें 535 वाल राइटिंग, 526 पोस्टर, 330 बैनर तथा 116 अन्य प्रचार सामग्रियां शामिल हैं।
85 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के मतदाता को निवास स्थल पर उपलब्ध होगी पोस्टल बैलेट सुविधा
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार जनपद के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान हेतु पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ।
जिसके तहत स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के 05 दिवस के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराकर भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जायेगा ।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के तहत candidate nomination and other forms के लिंक पर उक्त फार्म उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर व भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।