THE BURNING BUS : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बारातियों से भरी बस बनी आग का गोला, कई जले जिंदा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बरही इलाके के महाहरधाम के पास बारात की मिनी बस में 11 हजार वोल्ट का तार छू जाने से आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कई लोगो के मरने की सूचना है।
पुलिस अधीक्षक ने 06 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कई के झुलस जाने की बात कही है I मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी,घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था I जिन्हें समझा बुझा कर शांत किया गया I मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है I
ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर बग़ल की नहरिया से पानी फेंक कर बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि बुझाने में कामयाब नहीं हो सके,और आग धूं धूं जल कर राख हो गई।
मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान ,संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए योगी जी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने के आदेश दिए हैं I वहीं गंभीर रूप घायलों को 50 हजार दिए जाने के निर्देश दिया है I
जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी गाज
गाजीपुर बस हादसे में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कार्यवाही करते हुए एक्सईएन मनीष, एसडीओ संतोष चौधरी, जेई प्रदीप राय निलंबित कर दिया है। संविदा लाइनमैन नरेंद्र की सेवा समाप्त कर दी गई है। हादसा हाईटेंशन लाइन टूटने से बस में आग लगी थी ।
हादसे में 06 लोगों की मौत, 10 लोग घायल हुए है । ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की । श्री शर्मा गाजीपुर और मऊ में घायलों से मुलाकात की ।