प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की जयंती को ‘राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया गया
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
राजर्षि रणंजय सिंह फार्मेसी कॉलेज में भारत की फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की जयंती ‘राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाई गई। ये जयंती हर साल 6 मार्च को मनायी जाती है। प्रो. महादेव लाल श्रॉफ का जन्म 6 मार्च 1902 को बिहार राज्य के दरभंगा जिले में हुआ था। जानकारों के अनुसार, भारत में फार्मेसी शिक्षा की स्थापना में प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की एक अहम भूमिका है।
भारत में फार्मेसी शिक्षा की स्थापना में उनके योगदान को पहचानने के लिए,उनके जन्मदिन पर राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी अमेठी में राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर की थीम- “सहक्रियावाद का लाभ उठाना: उद्योग-अकादमिक साझेदारी के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का कार्यान्वयन” रहा।
प्रो. महादेव लाल श्रॉफ, जिन्हें भारत में फार्मेसी शिक्षा के पिता के रूप में जाना जाता है। प्रो. श्राफ, जो एक फार्मासिस्ट के रूप में प्रशिक्षित नहीं थे, ने न केवल फार्मास्यूटिकल शिक्षा बल्कि उद्योग के साथ-साथ अपने झुकाव, समझ, क्षमता और व्यापक दृष्टि के साथ फार्मेसी शिक्षा को सही दिशा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रचार्य डॉ.अनूप मैती ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया।
उक्त अवसर पर विभिन्न विभागो के शिक्षको डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ओझा, डॉ. विनय कुमार पाठक, अमरजीत राम आदि ने नई शिक्षा नीति 2020 तथा प्रो• श्राफ की जीवन शैली पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली गई। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।