आखिरकार अभ्यर्थियों को मिली जीत, योगी सरकार ने रद्द की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW/ PRAYAGRAJ NEWS ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक और प्रतियोगी परीक्षा को रद्द कर दिया है। लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रद्द कर दिया है I इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X के माध्यम से दी है।
श्री योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की (प्रारम्भिक) परीक्षा ,2023 को निरस्त करने था आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं I
आगे यह भी लिखा है कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा I युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।
छात्रों के मांग के आगे झुकी सरकार ,परीक्षा हुई रद्द
11 फरवरी 2024 को हुए समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की (प्रारम्भिक) परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया । जब अभ्यर्थियों दोनों पालियों में परीक्षा दे रहे थे तब उस समय हजारों अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप , सोशल मीडिया में पेपर की आंसर शीट वायरल होने लगी ।
जब इस बात की भनक अभ्यर्थियों को लगी उन्होंने परीक्षा केंद्र से लेकर सड़क तक आंदोलन शुरू कर दिया । इसी बीच 17, 18 फरवरी को हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हो गया, जिसे लेकर लखनऊ में आंदोलन चला प्रशासन पर दबाव बना और पेपर रद्द कर दिया गया ।
लेकिन प्रयागराज में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर चल रहे आंदोलन पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया और लोक सेवा आयोग द्वारा लीपा पोती की जाती रही । छात्रों ने आयोग का भी घेराव किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा I सोशल मीडिया पर भी जमकर अभियान चलाया।
इस मेहनत का आखिरकार रंग दिखा ।अभ्यर्थियों की मांग के आगे सरकार को मानना पड़ा कि परीक्षा में धांधली हुई है I और परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया I इस तरह प्रतिभागियों की जीत हुई I
अब जाकर छात्रों का संघर्ष रंग लाया और सरकार ने इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया और 06 महीने के भीतर परीक्षा करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है, इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है ।
06 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में इस वर्ष रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए थे जिनमें से 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा मैं प्रतिभा किया था। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा परीक्षा रद्द करने से अभ्यर्थियों ने राहत के साथ ली है I पेपर लीक की घटनाओं ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के साथ ही सरकार की भी किरकिरी करा दिया।