अमेठी की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को नकारा-जितेन्द्र सिंह
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा एवं विधानसभा संचालन समिति, कोर कमेटी एवं प्रभावशाली मतदाताओं की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने की तथा कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव ने किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की पुनः ऐतिहासिक विजय होगी। आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज देश ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गई है कार्यकर्ता संगठन की रीड की हड्डी है।
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों परिवारों को शौचालय मुहैया करा कर बहन बेटियों की आबरू को सुरक्षित किया, तथा स्वच्छता अपनाते हुए अनेक बीमारियों को भगाने का कार्य किया। महिलाओं को उज्जवला गैस प्रधान कर धुएं से छुटकारा दिलाने का कार्य किया, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर है।
देश ही नहीं दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है ऐसे में अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति जुबिन इरानी को पिछली बार की अपेक्षा कई गुना अधिक मतों से विजई बनाने के लिए आप सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और जनता के बीच में जाते हुए जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों परिवार को प्रतिमाह मुफ्त अनाज मिल रहा है, अयोध्या में हम सभी के आराध्य सनातन धर्म के गौरव भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन चुका है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की स्थापना हो चुकी है, जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर मोदी सरकार ने एक भारत अखंड भारत का संदेश दिया है।
आज कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है नौजवानों को रोजगार देने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने किया है, महिलाओं को स्वालंबी बनाते हुए महिला सशक्तिकरण का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर मोदी सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर गरज रहा है अपराधी उत्तर प्रदेश की सीमा छोड़कर चले गए हैं उत्तर प्रदेश में राम राज्य स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद को नकार दिया है।
जो कार्य राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहते हुए अमेठी में नहीं किया, उससे अधिक कार्य 5 साल में अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति जुबिन इरानी ने अमेठी में किया है। आज अमेठी नाम दारो के लिए नहीं बल्कि कामदारों के लिए जानी जाती है, आज अमेठी अपने विकास के लिए और स्मृति इरानी के लिए दुनिया में जानी जाती है।
उन्होंने अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, तिलोई और सलोन सभी विधानसभाओं के संचालन समिति एवं लोकसभा के सदस्यों तथा विधानसभाओं की कोर कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के प्रभावशाली मतदाताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 प्लस के साथ सरकार बनाएगी। ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव के कार्य में लग जाए ।
इस दौरान प्रमुख रूप से कलस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा,लोकसभा संयोजक दया शंकर यादव, लोकसभा प्रभारी राजकिशोर रावत,प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर गिरी,तिलोई विधायक राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह,विधायक सलोन अशोक कोरी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष शामिल रहे I
जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह,पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश मिश्र मटियारी,सुधांशु शुक्ला भवानी दत्त दीक्षित राकेश त्रिपाठी आशा बाजपेयी,प्रभात शुक्ल,अशोक मौर्य सहित लोकसभा एवम विधानसभा संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।