दिल्ली अब दूर नहीं ———-
1 min readजी हाँ ये जुमले बाजी नहीं सच्चाई है । चंद घंटों में अमेठी से दिल्ली पहुंचने का सपना अब पूरा होने वाला है । जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है । फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली ही नहीं अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने उपलब्ध होंगी । मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान सेवा शुरू करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में टर्मिनल की आवश्यकता है। जिसकी मंजूरी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिल चुकी है। बताते चलें कि 2019 अमेठी सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक पत्र लिखकर फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली ,लखनऊ व वाराणसी के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग की थी I इसे लेकर स्मृति ईरानी बराबर सक्रिय रही । जिसके परिणाम स्वरूप अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकृत करते हुए टर्मिनल निर्माण के लिए 12 करोड़ 30 लाख 73 हजार रुपए की धनराशि भी आवंटित कर दी है । इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया सक्रिय हो गई है, जिससे कि फुरसतगंज एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ाने शुरू हो सके और इस कार्य में कोई बाधा ना आए, इसके लिए विमानन मंत्रालय के अधिकारी गण शनिवार को फुरसतगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी पहुंचे I इस टीम में विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल एवं संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी गण पहुंच कर एयरपोर्ट के लिए आवंटित जमीन व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके उपरांत एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक करके मौजूद सुविधाओं को विस्तार देने पर चर्चा की। आवंटित धन से टर्मिनल बिल्डिंग, यात्रियों को बैठने की व्यवस्था, कार पार्किंग, एयरपोर्ट सिस्टम ,अग्निशमन जैसी अन्य सुविधाएं डिवेलप की जाएंगी । अमेठी वासियों के लिए दिल्ली अब दूर नहीं होगी क्योंकि कई घंटों का सफर कुछ घंटों में सिमट जाएगा I इसका फायदा अमेठी सहित रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिलों को भी मिलेगा। स्मृति ईरानी का प्रयास और केंद्र सरकार की इस पहल का लोगों को फायदा मिलेगा । क्षेत्र के विकास में विमान सेवा महती भूमिका अदा करेंगी ।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की स्थापना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की स्थापना 1986 में अमेठी के सांसद एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में हुआ था। यहां पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है । इस उड़ान अकादमी से हर वर्ष 200 पायलट को प्रशिक्षण दिया जाता है I एयरपोर्ट का रनवे 6000 मीटर लंबा 200 मीटर चौड़ा है I करीब 2 किलोमीटर लंबे रनवे पर शुरू से ही विमानों का आवागमन रहा है। इस एयरपोर्ट पर वीआईपी और वीवीआईपी विमानों की लैंडिंग होती रही है। यहां आपातकाल लैंडिंग की भी सुविधा पहले से ही मौजूद है।इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया था कि यहां 91 सीटों के विमान उतर सकते हैं । अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मंत्री जी के प्रयास से शुरू हो रही उड़ान सेवा अमेठी ही नहीं आसपास के जनपदों के लिए वरदान साबित होगी इस सेवा के शुरू होने से उद्योग धंधों में भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही अमेठी ,सुल्तानपुर, रायबरेली ,प्रतापगढ़,बाराबंकी आदि जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा।